नयी दिल्ली : इथियोपिया की विश्व और ओलंपिक 10,000 मी चैम्पियन धाविका अलमाज अयाना का कहना है कि वह अपने खाली समय में बालीवुड फिल्में देखना पसंद करती हैं, हालांकि उन्हें फिल्मों या अभिनय करने वाले कलाकारों के नाम याद नहीं हैं. अयाना को हिंदी फिल्में काफी पसंद हैं और वह इथियोपिया की राजधानी में स्थित अपने घर में बालीवुड फिल्में देखना पसंद करती हैं.
Advertisement
खाली समय में बालीवुड फिल्में देखना पसंद करती हूं : विश्व चैम्पियन अयाना
नयी दिल्ली : इथियोपिया की विश्व और ओलंपिक 10,000 मी चैम्पियन धाविका अलमाज अयाना का कहना है कि वह अपने खाली समय में बालीवुड फिल्में देखना पसंद करती हैं, हालांकि उन्हें फिल्मों या अभिनय करने वाले कलाकारों के नाम याद नहीं हैं. अयाना को हिंदी फिल्में काफी पसंद हैं और वह इथियोपिया की राजधानी में […]
वह रविवार को यहां होने वाली दिल्ली हाफ मैराथन में भाग लेंगी. यह 10,000 मी की विश्व रिकार्डधारी 25 वर्षीय एथलीट हाफ मैराथन में पहली बार शिरकत करेंगी. उन्होंने कहा, जब भी मुझे समय मिलता है, मैं इथियोपिया में अपने दोस्तों के साथ हिंदी फिल्में देखती हूं. मुझे हिंदी फिल्में बहुत पसंद हैं और मैं इनका लुत्फ उठाती हूं. फिल्मों में सब टाइटल होते हैं और मैं इन्हें अपने घर में देखती हूं. उन्होंने कहा, फिल्मों या अभिनेताओं का नाम पुकारना बहुत मुश्किल है. लेकिन मुझे लगता है कि मैंने पांच से ज्यादा हिंदी फिल्में देखी हैं. मुझे इन्हें देखना पसंद है और मुझे भारत भी पसंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement