चीन ओपन से हटने के बाद श्रीकांत ने हांगकांग ओपन से भी नाम वापस लिया

नयी दिल्ली : भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी श्रीकांत किदाम्बी ने चीन ओपन से हटने के बाद हांगकांग सुपर सीरीज से भी नाम वापस ले लिया है ताकि दिसंबर में होने वाली दुबई सुपर सीरीज के लिये पूरी तरह फिट हो सके. भारतीय टीम के फिजियो सी किरण ने कहा, श्रीकांत अब काफी बेहतर है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2017 3:44 PM

नयी दिल्ली : भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी श्रीकांत किदाम्बी ने चीन ओपन से हटने के बाद हांगकांग सुपर सीरीज से भी नाम वापस ले लिया है ताकि दिसंबर में होने वाली दुबई सुपर सीरीज के लिये पूरी तरह फिट हो सके. भारतीय टीम के फिजियो सी किरण ने कहा, श्रीकांत अब काफी बेहतर है. वह चोट से लगभग उबर चुके हैं. लेकिन हम चाहते हैं कि किसी टूर्नामेंट में उतरने से पहले वह 90 प्रतिशत नहीं बल्कि शत प्रतिशत फिट रहे.

इसलिये हमने उन्हें एक सप्ताह और विश्राम करने का मौका दिया है. हम चाहते है कि वह टूर्नामेंट के लिये काफी बेहतर रहे. श्रीकांत ने मांसपेशियों में खिंचाव की शिकायत के बाद चिकित्सों की सलाह पर चीन ओपन सुपर सीरीज से नाम वापस लिया था.

विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज श्रीकांत डेस्टिनेशन दुबई रैंकिंग में पहले स्थान पर है और भारतीय उम्मीद होंगे. मौजूदा सत्र मे वह पांच टूर्नामेंटों के फाइनल में पहुंचे और चार में विजेता बने. अन्य भारतीयों में समीर वर्मा कंधे की चोट के कारण हांगकांग ओपन से नाम वापस ले चुके हैं.
मांसपेशियों में खिंचाव के कारण अजय जयराम पहले ही टूर्नामेंट से हट गये थे समीर इस चोट के कारण डेनमार्क ओपन, फ्रेंच ओपन और राष्ट्रीय चैम्पियनशिप से भी बाहर हट गये थे. उन्होंने कहा, मैं चोट से उबर चुका हूं और फिलहाल पुर्नवास से गुजर रहा हूं. अगले माह मैं कोर्ट पर कड़े प्रशिक्षण के साथ वापसी करुंगा.

Next Article

Exit mobile version