नयी दिल्ली: भारतीय बैडमिंटन खिलाडी पीवी सिंधू, पारुपल्ली कश्यप और आरएमवी गुरुसाईदत्त ने कोरिया के गिमचियोन में 200000 डालर इनामी एशियाई बैडमिंटन चैम्पियनशिप में अच्छी शुरुआत करते हुआ आज यहां पहले दौर में अपने अपने मुकाबले जीत लिए.सिंगापुर ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले किदाम्बी श्रीकांत हालांकि पुरुष एकल के पहले दौर में 32 मिनट में चीन के अनुभवी लिन डैन से 7 . 21, 14 . 21 से हार गए.
दुनिया की 10वें नंबर की खिलाडी सिंधू को हांगकांग की च्युंग नगान यी से महिला एकल के पहले दौर में कडी टक्कर मिली लेकिन भारतीय खिलाडी एक घंटे में 21 . 15, 15 . 21, 21 . 18 से जीत दर्ज करने में सफल रही. सिंधू अगले दौर में जापान की एरिको हिरोसी से भिडेंगी जिन्होंने भारतीय खिलाडी के खिलाफ अब तक अपने तीनों मुकाबले जीते हैं.दूसरी तरफ पुरुष एकल में कश्यप ने मलेशिया के गोह सून हुआत को 35 मिनट में 21 . 14, 21 . 17 से हराया जबकि गुरुसाईदत्त ने कडे मुकाबले में थाईलैंड के पेत्रदाब कोसित को 44 मिनट में 22 . 20, 23 . 21 से शिकस्त दी.
दूसरे दौर में कश्यप ताइपे के सू जेन हाओ जबकि गुरुसाईदत्त भी ताइपे के ही वांग जू वेई से भिडेंगे. पुरुष युगल में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की भारतीय जोडी को मलेशिया के लाउ जुआन शेन और हेग नील्सन वेई कीट के हाथों 21 . 16, 13 . 21, 20 . 22 से शिकस्त का सामना करना पडा.