हांगकांग ओपन : इंतानोन को हराकर सिंधू फाइनल में
कोवलून : ओलंपिक रजत पदकधारी पीवी सिंधू ने शनिवार को 400,000 डालर ईनामी राशि की हांगकांग सुपर सीरीज में 2013 विश्व चैम्पियन रतचानोक इंतानोन पर सीधे सेटों में आसान जीत दर्ज कर यहां लगातार दूसरे फाइनल में प्रवेश किया. पिछले साल फाइनल में पहुंची सिंधू ने शुरू से दबदबा बनाते हुए दुनिया की छठे नंबर […]
कोवलून : ओलंपिक रजत पदकधारी पीवी सिंधू ने शनिवार को 400,000 डालर ईनामी राशि की हांगकांग सुपर सीरीज में 2013 विश्व चैम्पियन रतचानोक इंतानोन पर सीधे सेटों में आसान जीत दर्ज कर यहां लगातार दूसरे फाइनल में प्रवेश किया.
पिछले साल फाइनल में पहुंची सिंधू ने शुरू से दबदबा बनाते हुए दुनिया की छठे नंबर की थाईलैंड की खिलाड़ी को महिला एकल में 43 मिनट तक चले मुकाबले में 21-17 21-17 से शिकस्त दी. यह इन दोनों खिलाडियों की छठी भिड़ंत थी जिसमें सिंधू 1-4 से पीछे थीं. इस भारतीय खिलाड़ी ने केवल 2015 कोरिया ओपन में ही रतचानोक को हराया था.
विश्व चैम्पियनशिप की रजत पदकधारी सिंधू का सामना अब फाइनल में शीर्ष वरीय और दुनिया की पहले नंबर की खिलाड़ी ताई जु यिंग से भिड़ेंगी. वह साइना नेहवाल और प्रकाश पादुकोण के नक्शे कदमों पर चलने की उम्मीद लगाये हैं जिन्होंने यहां क्रमश: 2010 और 1982 में खिताब अपने नाम किया था.