श्रीकांत, सिंधु को इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर्स पुरस्कार
मुंबई : देश के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत और ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु को पहले इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर्स पुरस्कार के व्यक्तिगत खेल श्रेणियों में साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष और महिला खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया है. श्रीकांत ने इस साल चार सुपर सीरीज खिताब अपने नाम किये हैं. यहां जारी विज्ञप्ति में […]
मुंबई : देश के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत और ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु को पहले इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर्स पुरस्कार के व्यक्तिगत खेल श्रेणियों में साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष और महिला खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया है.
श्रीकांत ने इस साल चार सुपर सीरीज खिताब अपने नाम किये हैं. यहां जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि सबसे कम मैचों में 300 टेस्ट विकेट लेने वाले स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज को टीम खेल श्रेणियों में साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष और महिला खिलाड़ी चुना गया.
आईसीसी महिला विश्व कप की उपविजेता रही भारतीय टीम को साल की सर्वश्रेष्ट टीम चुना गया. टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को ज्यूरी ने प्रेरणादायक खिलाड़ी जबकि देश के लिये पहला व्यक्तिगत स्वर्ण जीतने वाले अभिनव बिन्द्रा को परिवर्तनकारी योगदान का सम्मान दिया गया. इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर्स की शुरुआत भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और संजीव गोयनका के द्वारा देश में खेलों के विकास को समर्थन देने के तहत किया गया है.