रियो में हुई हिंसा से विश्व कप को कोई खतरा नहीं: फीफा

रियो डि जिनेरियो: फीफा महासचिव जेरोम वाल्के ने कहा कि रियो में हुई खतरनाक हिंसा से ब्राजील की फुटबाल विश्व कप की मेजबानी पर कोई प्रभाव नहीं पडेगा. फीफा वेबसाइट के अनुसार वाल्के ने कहा, ‘‘यह अप्रिय घटना है, जिससे दुख होता है लेकिन इससे विश्व कप पर कोई खतरा नहीं है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुङो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2014 12:49 PM

रियो डि जिनेरियो: फीफा महासचिव जेरोम वाल्के ने कहा कि रियो में हुई खतरनाक हिंसा से ब्राजील की फुटबाल विश्व कप की मेजबानी पर कोई प्रभाव नहीं पडेगा. फीफा वेबसाइट के अनुसार वाल्के ने कहा, ‘‘यह अप्रिय घटना है, जिससे दुख होता है लेकिन इससे विश्व कप पर कोई खतरा नहीं है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुङो कई संदेश मिले हैं, जिसमें मुझसे पूछा जा रहा है कि क्या ब्राजील में गृह युद्ध चल रहा है और मैंने ‘नहीं’ में इनका जवाब दिया है. ’’

गौरतलब है कि 12 जून से 13 जुलाई तक चलने वाले फुटबाल विश्व कप के सात मैच रियो में आयोजित किये जायेंगे जिसमें 13 जुलाई को होने वाला फाइनल मुकाबला भी शामिल हैं. मंगलवार को कोपाकाबाना तट के स्लम निवासियों और पुलिस के बीच दंगा भडक गया था. यह विरोध तब शुरु हुआ था जब एक नृतक को मृत पाया गया था और उसके दोस्तों तथा परिवार ने आरोप लगाया कि उसे पुलिस ने गोली मार दी. इसके बाद हुए विरोध के बीच एक 27 वर्षीय व्यक्ति को भी गोली मार दी गयी.

Next Article

Exit mobile version