13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हॉकी विश्व लीग फाइलन : इंग्लैंड ने भारत को 3-2 से हराया

भुवनेश्वर : भारत को यहां हॉकी विश्व लीग फाइलन के पूल बी मैच में शनिवार को इंग्लैंड के हाथों 2-3 से शिकस्त झेलनी पड़ी जिसके लिये सैम वार्ड ने दो गोल दागे. डेविड गुडफील्ड ने इंग्लैंड को 25वें मिनट में आगे कर दिया जिसके बाद वार्ड ने 43वें और 57वें मिनट में टीम के लिये […]

भुवनेश्वर : भारत को यहां हॉकी विश्व लीग फाइलन के पूल बी मैच में शनिवार को इंग्लैंड के हाथों 2-3 से शिकस्त झेलनी पड़ी जिसके लिये सैम वार्ड ने दो गोल दागे. डेविड गुडफील्ड ने इंग्लैंड को 25वें मिनट में आगे कर दिया जिसके बाद वार्ड ने 43वें और 57वें मिनट में टीम के लिये दो गोल दागे.

भारत के लिये दोनों गोल पेनल्टी कार्नर से आये जिसमें आकाशदीप ने 47वें मिनट और रुपिंदरपाल सिंह ने 50वें मिनट में गोल किया. पहला क्वार्टर दोनों टीमों के लिये नीरस रहा क्योंकि दोनों टीमें तेज और आक्रामक हॉकी खेलने के बावजूद गोल करने का अच्छा मौका नहीं बना सकीं.

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जिस स्तर का खेल दिखाया था, वह उसके आसपास भी नहीं दिखी. वह शुक्रवार को संयोजित और नियंत्रित दिख रही थी लेकिन वह पहले क्वार्टर में बिल्कुल इसके विपरीत दिखी.

एसवी सुनील को एक मौके पर गेंद को ज्यादा समय अपने पास रखने का दोषी पाया गया. इंग्लैंड ने मौका मिलते ही भारतीय डिफेंस पर दबाव बना दिया. मैच का पहला मौका 25वें मिनट में तब मिला जब इंग्लैंड ने पहला पेनल्टी कार्नर हासिल किया लेकिन भारतीयों ने इसका अच्छा बचाव किया. हालांकि डेविड गुडफील्ड ने विपक्षी गोलकीपर सूरज करकेरा के पैड से डिफ्लेक्ट हुई गेंद को हासिल कर गोल दाग दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें