सिंधु और ज्वाला..अश्विनी ने कांस्य पदक पक्का किया, गुरुसाईदत्त हारे

गिमचियोन (कोरिया): युवा भारतीय खिलाडी पीवी सिंधु तथा ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोडी ने आज यहां एशियाई बैडमिंटन चैम्पियनशिप में क्रमश: महिला एकल स्पर्धा और महिला युगल स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बनाकर कांस्य पदक पक्का किया. दुनिया की 10वें नंबर की खिलाडी सिंधू ने ओंगबुमरुंगपान बुसानान को 14 . 21 , 21 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2014 4:54 PM

गिमचियोन (कोरिया): युवा भारतीय खिलाडी पीवी सिंधु तथा ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोडी ने आज यहां एशियाई बैडमिंटन चैम्पियनशिप में क्रमश: महिला एकल स्पर्धा और महिला युगल स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बनाकर कांस्य पदक पक्का किया.

दुनिया की 10वें नंबर की खिलाडी सिंधू ने ओंगबुमरुंगपान बुसानान को 14 . 21 , 21 . 13 , 21 . 10 से हराने में करीब एक घंटे का समय लिया, जिससे उनका इस थाईलैंड की खिलाडी के खिलाफ जीत का रिकार्ड 3 . 0 हो गया है.पिछले साल विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली 18 वर्षीय सिंधु अब दो बार की मौजूदा आल इंग्लैंड चैम्पियन चीन की शिजियान वांग से भिडेंगी और इंडिया सुपर सीरीज में मिली शिकस्त का बदला चुकते करने की कोशिश करेंगी.

महिला युगल स्पर्धा में ज्वाला और अश्विनी की राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदकधारी जोडी ने आज 40 मिनट में एम्सकेली अमेलिया एलीसिया और सूंग फेई चो की मलेशिया की जोडी को सीधे गेमों में आसानी से 21 . 12, 21 . 12 से हराया. पुरुष एकल में आरएमवी गुरुसाईदत्त ने चीन के लियु काई से एक घंटे में 24 . 22 , 9 . 21 , 13 . 21 से हारने से पहले कडी मशक्कत की लेकिन वह हार नहीं टाल सके.

Next Article

Exit mobile version