पेरिस : पुर्तगाल के स्टार फुटबालर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मेस्सी के रिकार्ड की बराबरी करते हुए पांचवीं बार साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का बेलोन डियोर पुरस्कार जीता. रीयाल मैड्रिड के फारवर्ड रोनाल्डो ने लगातार दूसरे पुरस्कार के साथ बार्सीलोना के लियोनल मेस्सी की बराबरी की. अर्जेन्टीना के मेस्सी वोटिंग में दूसरे जबकि ब्राजील के नेमार तीसरे स्थान पर रहे.
Advertisement
रोनाल्डो ने पांचवीं बार जीता बेलोन डियोर पुरस्कार, मेस्सी को पछाड़कर की उसकी बराबरी
पेरिस : पुर्तगाल के स्टार फुटबालर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मेस्सी के रिकार्ड की बराबरी करते हुए पांचवीं बार साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का बेलोन डियोर पुरस्कार जीता. रीयाल मैड्रिड के फारवर्ड रोनाल्डो ने लगातार दूसरे पुरस्कार के साथ बार्सीलोना के लियोनल मेस्सी की बराबरी की. अर्जेन्टीना के मेस्सी वोटिंग में दूसरे जबकि ब्राजील के नेमार […]
चैंपियंस लीग के पिछले सत्र में 32 साल के रोनाल्डो गोल करने के मामले में शीर्ष पर रहे थे जिससे रीयाल ने जून में यूवेंटस को हराकर सफलतापूर्वक अपना खिताब बरकरार रखा. रीयाल ने इसके बाद ला लीगा खिताब भी जीता था जो पांच साल के उसका पहला घरेलू लीग खिताब है.
पेरिस में समारोह के बाद रोनाल्डो ने कहा, बेशक मैं खुश हूं. प्रत्येक साल मैं इसे लेकर बेताब रहता हूं. उन्होंने कहा, पिछले साल जीते खिताबों ने यह पुरस्कार जीतने में मदद की. रीयाल मैड्रिड टीम के साथियों को धन्यवाद और साथ ही मैं बाकी लोगों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस स्तर पर पहुंचने में मदद की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement