काका ने फुटबॉल को अलविदा कहा
रियो दि जिनेरियो : ब्राजील के पूर्व विश्व कप चैम्पियन काका ने फुटबॉल कैरियर को अलविदा कह दिया और संकेत दिये कि वह अपने पूर्व क्लब एसी मिलान में मैनेजर की भूमिका निभा सकते हैं. काका ने कहा, मैं फुटबॉल से नाता नहीं तोड़ रहा हूं लेकिन भूमिका बदली हुई होगी. अब मैं पेशेवर खिलाड़ी […]
रियो दि जिनेरियो : ब्राजील के पूर्व विश्व कप चैम्पियन काका ने फुटबॉल कैरियर को अलविदा कह दिया और संकेत दिये कि वह अपने पूर्व क्लब एसी मिलान में मैनेजर की भूमिका निभा सकते हैं.
काका ने कहा, मैं फुटबॉल से नाता नहीं तोड़ रहा हूं लेकिन भूमिका बदली हुई होगी. अब मैं पेशेवर खिलाड़ी नहीं हूं. उन्होंने कहा, मैं एक क्लब में मैनेजर या खेल निदेशक का पद ले सकता हूं. काका ने कहा कि एसी मिलान ने हाल ही में उनके सामने पेशकश रखी थी. मिलान के साथ खेलते हुए ही काका ने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर का खिताब जीता था.