फीफा रैंकिंग : भारतीय फुटबॉल टीम 105वें स्थान पर

नयी दिल्ली : भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम ने गुरुवार को जारी ताजा फीफा रैंकिंग में साल का अंत 105वें स्थान से किया जिससे टीम की पिछले महीने के रैंकिंग स्थान में कोई बदलाव नहीं हुआ है. टीम ने इस रैंकिंग समय के दौरान कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है. टीम के 320 अंक हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2017 6:12 PM

नयी दिल्ली : भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम ने गुरुवार को जारी ताजा फीफा रैंकिंग में साल का अंत 105वें स्थान से किया जिससे टीम की पिछले महीने के रैंकिंग स्थान में कोई बदलाव नहीं हुआ है. टीम ने इस रैंकिंग समय के दौरान कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है.

टीम के 320 अंक हैं. भारत ने साल की शुरुआत 129वें स्थान से की थी और जुलाई में 96वें स्थान पर पहुंचकर टीम ने शीर्ष 100 में जगह बनायी जो फरवरी 1996 में 94वें स्थान के बाद दूसरी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग थी. एशियाई देशों में भारतीय टीम कतर से ठीक नीचे 15वें स्थान पर है लेकिन टीम जोर्डन, बहरीन और उत्तरी कोरिया से ऊपर है.

ईरान (ओवरआल 32वें स्थान) एशियाई देशों में शीर्ष पर है जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया (38वें) और जापान (57वें) मौजूद हैं. विश्व चैम्पियन जर्मनी शीर्ष पर रहकर फीफा की वर्ष की सर्वश्रेष्ठ टीम रही जिसके बाद ब्राजील, पुर्तगाल, अर्जेंटीना, बेल्जियम, स्पेन, पोलैंड, स्विट्जरलैंड, फ्रांस और चिली की टीमें काबिज हैं.

Next Article

Exit mobile version