ब्रिसबेन इंटरनेशनल में नहीं खेलेंगे राफेल नडाल
ब्रिसबेन : दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी राफेल नडाल घुटने की चोट के कारण ब्रिसबेन इंटरनेशल टेनिस टूर्नामेंट से हट गये लेकिन वह अगले महीने आस्ट्रेलिया ओपन में खेलना चाहते हैं. लंदन में विश्व टूर फाइनल्स में डेविड गोफिन के खिलाफ शिकस्त के बाद से कोर्ट से दूर नडाल को इस सप्ताहांत ब्रिसबेन में अपने […]
ब्रिसबेन : दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी राफेल नडाल घुटने की चोट के कारण ब्रिसबेन इंटरनेशल टेनिस टूर्नामेंट से हट गये लेकिन वह अगले महीने आस्ट्रेलिया ओपन में खेलना चाहते हैं.
लंदन में विश्व टूर फाइनल्स में डेविड गोफिन के खिलाफ शिकस्त के बाद से कोर्ट से दूर नडाल को इस सप्ताहांत ब्रिसबेन में अपने सत्र की शुरुआत करनी थी लेकिन अब उन्होंने कहा है कि वह नहीं खेलेंगे.
नडाल ने आज ट्विटर पर कहा, मुझे यह घोषणा करते हुए दुख है कि मैं इस साल ब्रिसबेन नहीं आउंगा. उन्होंने कहा, मैं खेलना चाहता था लेकिन पिछले साल लंबे सत्र और देर से तैयारी शुरु करने के बाद मैं अब भी तैयार नहीं हूं.
नडाल ने हालांकि कहा कि वह अब भी 15 जनवरी से मेलबर्न में साल के पहले ग्रैंडस्लैम में खेलने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने कहा, मैं अपने आस्ट्रेलियाई प्रशंसकों को देखूंगा जब मैं चार जनवरी को मेलबर्न पहुंचूंगा और आस्ट्रेलिया ओपन के लिए अपनी तैयारी शुरु करुंगा.