अबुधाबी में भी वापसी नहीं करेंगे जोकोविच, टूर्नामेंट से हटे

अबुधाबी : विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और 12 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच कोहनी के दर्द के कारण मबादला विश्व टेनिस चैंपियनशिप से हट गये हैं. सर्बिया का यह 30 वर्षीय खिलाड़ी इस साल जुलाई में विंबलडन में क्वार्टर फाइनल में हारने के बाद पहली बार किसी टूर्नामेंट में खेलने के लिये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2017 7:55 PM

अबुधाबी : विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और 12 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच कोहनी के दर्द के कारण मबादला विश्व टेनिस चैंपियनशिप से हट गये हैं.

सर्बिया का यह 30 वर्षीय खिलाड़ी इस साल जुलाई में विंबलडन में क्वार्टर फाइनल में हारने के बाद पहली बार किसी टूर्नामेंट में खेलने के लिये उतर रहा था. जोकोविच को प्रदर्शनी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में स्पेन के राबर्टो बातिस्ता आगुट के खिलाफ मैच खेलना था लेकिन इससे कुछ घंटे पहले ही उन्होंने अपनी वेबसाइट पर बयान जारी करके हटने की घोषणा कर दी. यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह अगले सप्ताह कतर ओपन में खेलेंगे या नहीं.

जोकोविच ने बयान में कहा, मैं बेहद निराश हूं कि मुझे मबादला विश्व टेनिस चैंपियनशिप से हटने के लिये मजबूर होना पड़ा. दुर्भाग्य से पिछले कुछ दिनों से मेरी कोहनी में दर्द हो रहा है और कई परीक्षणों के बाद मेरी चिकित्सा टीम ने मुझे किसी तरह का जोखिम नहीं लेने की सलाह दी.

Next Article

Exit mobile version