profilePicture

VIDEO : टेनिस छोड़ डांस सीख रही हैं सानिया मिर्जा

नयी दिल्ली : भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा मीडिया में हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. चोट की वजह से टेनिस कोर्ट से दूर सानिया मिर्जा इस समय अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं. वीडियो में सानिया डांस करती नजर आ रही हैं.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2017 11:33 AM
an image

नयी दिल्ली : भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा मीडिया में हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. चोट की वजह से टेनिस कोर्ट से दूर सानिया मिर्जा इस समय अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं. वीडियो में सानिया डांस करती नजर आ रही हैं.

सोशल मीडिया पर काफी एक्टीव रहने वाली सानिया ने अपने इंस्‍टाग्राम पेज पर वीडियो पोस्ट किया. उन्होंने बताया कि वो इस समय डांस क्लास ज्वाइन की हैं. गौरतलब हो इन दिनों सानिया मिर्जा घुटने की चोट से परेशान हैं और इसी कारण से उन्होंने अगले साल होने वाले ऑस्ट्रेलियाई ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है.

सानिया ने बताया था कि उन्हें घुटने में बहुत गंभीर चोट है. वो चलते में तो सक्षम हैं, लेकिन खेलने में सक्षम नहीं हैं. भले ही चोट की वजह से वो अभी टेनिस कोर्ट से दूर हैं, लेकिन इसके बाद भी उनके जोश में कमी नहीं आयी है. इस समय सानिया जुंबा डांस सीख रही हैं.

उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना डांस वाला जो वीडियो पोस्‍ट किया है उसमें वो सलमान खान और कैटरीना कैफ की हाल ही में रीलीज हुई फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के गाने ‘स्मैग से स्वागत’ पर डांस करती नजर आ रही हैं.

Next Article

Exit mobile version