साल के पहले शिविर के लिए हॉकी इंडिया ने की 33 सदस्यीय टीम की घोषणा
बेंगलुरु : हॉकी इंडिया ने कल से यहां शुरू हो रहे 2018 के पहले राष्ट्रीय शिविर के लिए 33 सदस्यीय टीम की घोषणा की जिसमें चोट के बाद फिट हो चुके गोलकीपर पीआर श्रीजेश वापसी कर रहे हैं. घुटने की चोट के कारण लगभग आठ महीने बाद वापसी कर रहे श्रीजेश की नजरें शीर्ष फार्म […]
बेंगलुरु : हॉकी इंडिया ने कल से यहां शुरू हो रहे 2018 के पहले राष्ट्रीय शिविर के लिए 33 सदस्यीय टीम की घोषणा की जिसमें चोट के बाद फिट हो चुके गोलकीपर पीआर श्रीजेश वापसी कर रहे हैं.
घुटने की चोट के कारण लगभग आठ महीने बाद वापसी कर रहे श्रीजेश की नजरें शीर्ष फार्म हासिल करने पर टिकी होंगी. उन्हें पिछले साल अजलन शाह टूर्नामेंट के दौरान यह चोट लगी थी. ओडिशा में हॉकी विश्व लीग फाइनल में कांस्य पदक के साथ साल का अंत करने वाली भारतीय टीम यहां भारतीय खेल प्राधिकरण के केंद्र में 10 दिवसीय शिविर में हिस्सा लेकर व्यस्त हॉकी सत्र की तैयारी करेगी.
जूनियर विश्व कप 2016 जीतने वाली टीम के सदस्य गोलकीपर कृष्ण बी पाठक को आकाश चिक्ते और सूरज करकेरा के साथ चुना गया है. सूरज ने एशिया कप और हॉकी विश्व लीग फाइनल में प्रभावित किया था. अंडर 18 2016 एशिया कप में भारत की खिताबी जीत के दौरान टीम की अगुआई करने वाले ओडिशा के सुंदरगढ़ के युवा डिफेंडर नीलम संजीप सेस को भी सीनियर कोर ग्रुप में जगह मिली है.
वह सरदार सिंह, हरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, दिपसान टिर्की, वरण कुमार, रुपिंदर पाल सिंह, बीरेंद्र लाकडा, सुरेंदर कुमार, गुरिंदर सिंह जैसे रक्षापंक्ति के खिलाड़ियों के साथ अभ्यास करेंगे. मिडफील्डरों की सूची में कोई बदलाव नहीं है जिसमें मनप्रीत सिंह, चिंगलेनसाना सिंह, एसके उथप्पा, सुमित, कोथाजीत सिंह, सतबीर सिंह, निलाकांत शर्मा, सिमरनजीत सिंह और हरजीत सिंह को जगह मिली है.
वर्ष 2016 में जूनियर पुरष टीम का हिस्सा रहे युवा फारवर्ड सुमित कुमार को शिविर में एसवी सुनील, आकाशदीप सिंह, मनदीप सिंह, ललित उपाध्याय, गुरजंत सिंह, रमनदीप सिंह, अरमान कुरैशी, अफ्फान यूसुफ और तलविंदर सिंह जैसे खिलाड़ियों के साथ शामिल किया गय है.
इस साल अप्रैल में गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों के बाद जुलाई में नीदरलैंड में चैंपियंस ट्राफी, अगस्त में जकार्ता में एशियाई खेल, अक्तूबर में एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी और नवंबर में भुवनेश्वर में हॉकी विश्व कप होना है. भारत हालांकि नये सत्र की शुरुआत न्यूजीलैंड के तोरंगा और हैमिल्टन में चार देशों के आमंत्रण टूर्नामेंट से करेगा जिसमें मेजबान न्यूजीलैंड के अलावा बेल्जियम और जापान की टीमें भी हिस्सा लेंगी.
भारतीय हॉकी टीम के मुख्य कोच मारिन शोर्ड ने कहा, शिविर छोटा होगा और हमारे पास ऐसे खिलाड़ी होंगे जो घरेलू मैचों में खेल रहे थे जिसका मतलब हुआ कि हमें ट्रेनिंग में सतर्क रहने की जरुरत है क्योंकि हमें न्यूजीलैंड में आठ मैच खेलने हैं. कोर ग्रुप इस प्रकार है:
गोलकीपर: आकाश अनिल चिक्ते, सूरज करकेरा, पीआर श्रीजेश और कृष्ण बी पाठक.
डिफेंडर: सरदार सिंह, हरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, दिपसान टिर्की, वरण कुमार, रुपिंदर पाल सिंह, बीरेंद्र लाकडा, सुरेंदर कुमार, गुरिंदर सिंह और नीलम संजीप.
मिडफील्डर: मनप्रीत सिंह, चिंगलेनसाना सिंह, एसके उथप्पा, सुमित, कोथाजीत सिंह, सतबीर सिंह, निलाकांत शर्मा, सिमरनजीत सिंह और हरजीत सिंह.
फारवर्ड: सुमित कुमार, एसवी सुनील, आकाशदीप सिंह, मनदीप सिंह, ललित उपाध्याय, गुरजंत सिंह, रमनदीप सिंह, अरमान कुरैशी, अफ्फान यूसुफ और तलविंदर सिंह.