दुखद : सड़क हादसे में पांच पहलवानों की मौत
मुंबई : एक स्थानीय टूर्नामेंट से लौट रहे पांच पहलवानों समेत छह लोगों की मौत हो गई जब सांगली जिले में उनकी एसयूवी ट्रैक्टर से भिड़ गई. पुलिस ने बताया कि हादसे में सात लोग घायल भी हुए हैं. यह हादसा कड़ेगांव. सांगली रोड पर हुआ जब पहलवान औंध गांव में एक कुश्ती टूर्नामेंट में […]
मुंबई : एक स्थानीय टूर्नामेंट से लौट रहे पांच पहलवानों समेत छह लोगों की मौत हो गई जब सांगली जिले में उनकी एसयूवी ट्रैक्टर से भिड़ गई. पुलिस ने बताया कि हादसे में सात लोग घायल भी हुए हैं. यह हादसा कड़ेगांव. सांगली रोड पर हुआ जब पहलवान औंध गांव में एक कुश्ती टूर्नामेंट में भाग लेकर लौट रहे थे.
दूसरी दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक की उनकी एसयूवी से टक्कर हुई जिसमें पांच पहलवानों समेत छह लोग मारे गए. घायलों का इलाज सांगली के सरकारी अस्पताल में चल रहा है. मोटर वाहन अधिनियम और आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
Six killed, at least five injured in a collision between two vehicles in Kadegaon Taluka of Sangli district, four of the deceased were wrestlers & were returning from a competition in Pune #Maharashtra pic.twitter.com/kYHfg66dNh
— ANI (@ANI) January 13, 2018