अरलिंगटन (अमेरिका): एफबीआई के शार्पशटूर वाल्टर आर वाल्श का निधन हो गया, जो दुनिया के सबसे उम्रदराज जीवित ओलंपियन थे. वह 106 वर्ष के थे.
वेबसाइट के अनुसार वाल्श का कल निधन हुआ, छह दिन बाद उनका 107वां जन्मनिन था. अमेरिकी शूटिंग ने घोषणा की कि वाल्श का उनके घर अमेरिका के अरलिंगटन में निधन हो गया.
वाल्श 1948 लंदन ओलंपिक में पुरुष 50 मी फ्री पिस्टल स्पर्धा में 12वें स्थान पर रहे थे. वह एफबीआई और मरिन कोर्प्स के साथ भी अपनी काबिलियत साबित कर चुके थे.