अमेरिका में अभ्यास करेंगे पूनिया और ओमप्रकाश
नई दिल्ली: चोटी के एथलीट कृष्णा पूनिया और ओम प्रकाश कल अमेरिका रवाना होंगे जहां वे ग्लास्गो में होने वाले 2014 राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारियों के लिये प्रशिक्षण कम प्रतियोगिता कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. राष्ट्रमंडल खेल 2010 में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पूनिया कैलिफोर्निया के चुला विस्टा के ओलंपिक ट्रेनिंग सेंटर में […]
नई दिल्ली: चोटी के एथलीट कृष्णा पूनिया और ओम प्रकाश कल अमेरिका रवाना होंगे जहां वे ग्लास्गो में होने वाले 2014 राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारियों के लिये प्रशिक्षण कम प्रतियोगिता कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
राष्ट्रमंडल खेल 2010 में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पूनिया कैलिफोर्निया के चुला विस्टा के ओलंपिक ट्रेनिंग सेंटर में तैयारी करेंगी। चक्का फेंक की यह एथलीट इस बीच प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लेगी.
इस बीच चक्का फेंक की एक अन्य एथलीट सीमा पूनिया : पहले सीमा एंतिल : भी तीन सदस्यीय टीम के साथ न्यूपोर्ट बीच कैलिफोर्निया के ओलंपिक थ्रोइंग सेंटर में प्रशिक्षण लेंगी. गोला फेंक में राष्ट्रीय रिकार्डधारक ओमप्रकाश एपेलियोन एथलेटिक्स क्लब पेनसिलवेनिया में अभ्यास करेंगे.