आस्ट्रेलियन ओपन में बड़ा उलटफेर, पहले राउंड में हारीं वीनस विलियम्स
मेलबोर्न : अमेरिका की टेनिस स्टार और सेरेना विलियम्स की बहन वीनस विलियम्स आस्ट्रेलियन ओपन के पहले ही राउंड में मैच हार गयी हैं. उनकी हार से पूरा टेनिस जगत दंग रह गया है, वीनस को शिकस्त दी है स्वीटजरलैंड की बिलिंडा बेनसिक ने. इस मुकाबले में वीनस एक बार भी बिलिंडा पर हावी नहीं […]
मेलबोर्न : अमेरिका की टेनिस स्टार और सेरेना विलियम्स की बहन वीनस विलियम्स आस्ट्रेलियन ओपन के पहले ही राउंड में मैच हार गयी हैं. उनकी हार से पूरा टेनिस जगत दंग रह गया है, वीनस को शिकस्त दी है स्वीटजरलैंड की बिलिंडा बेनसिक ने.
इस मुकाबले में वीनस एक बार भी बिलिंडा पर हावी नहीं हो पायीं और उन्होंने खुद को हमेशा ही सुपीरियर साबित किया.वीनस को बिलिंडा ने आसान दो सेट में लगातार 6-3, 7-5 से हरा दिया.
पहले सेट में बिलिंडा 4-3 से आगे थीं, जब बारिश के कारण मैच रूका, लेकिन वीनस इस मौके का फायदा नहीं उठा पायीं और लगातार हारती ही चलीं गयीं.
दूसरे सेट में वीनस ने थोड़ा दम दिखाया, लेकिन वो वापसी नहीं कर पायीं और मैच गंवा बैठीं. सात बार की ग्रैंड स्लैम विजता वीनस विलियम्स ने अपना 77 बड़ा मैच खेला था.