मात्र 6.37 सेकंड में पूरी की 60 मीटर की रेस, वर्ल्ड रिकॉर्ड
नयी दिल्ली : अमेरिका के फर्राटा धावक क्रिस्चियन कोलमन ने 60 मीटर की रेस में नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है. कोलमन ने 60 मीटर इंडोर रेस सिर्फ 6.37 सेकंड में पूरी करते हुए वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाया. उन्होंने अमेरिका के ही मौरिस ग्रीन के रिकॉर्ड को तोड़ा, ग्रीन ने 60 मीटर की रेस 2 बार सिर्फ […]
नयी दिल्ली : अमेरिका के फर्राटा धावक क्रिस्चियन कोलमन ने 60 मीटर की रेस में नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है. कोलमन ने 60 मीटर इंडोर रेस सिर्फ 6.37 सेकंड में पूरी करते हुए वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाया. उन्होंने अमेरिका के ही मौरिस ग्रीन के रिकॉर्ड को तोड़ा, ग्रीन ने 60 मीटर की रेस 2 बार सिर्फ 6.39 सेकंड में पूरा करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था.
साउथ कैरोलिना में आयोजित इस टूर्नामेंट में 21 वर्षीय कोलमन ने यह रेस 6.47 सेकेंड में पूरी की. कोलमन ने लंदन में हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप -2017 में उसैन बोल्ट को पीछे किया था. सौ मीटर के इस रेस को बोल्ट ने 9.95 सेकेंड में और कोलमन ने 9.94 सेकेंड में पूरा किया था.