माता-पिता को ढूंढने मुंबई आयेगी यह डच खिलाड़ी
नयी दिल्ली : 9 से 25 फरवरी के बीच दक्षिण कोरिया में विंटर ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है. मौजूदा विंटर आलंपिक की खास बात यह है कि इस बार उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया अपने मतभेदों को भूल कर एक साथ एक ध्वज के नीचे उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने के लिए तैयार […]
नयी दिल्ली : 9 से 25 फरवरी के बीच दक्षिण कोरिया में विंटर ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है. मौजूदा विंटर आलंपिक की खास बात यह है कि इस बार उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया अपने मतभेदों को भूल कर एक साथ एक ध्वज के नीचे उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने के लिए तैयार है.
बहरहाल विंटर ओलंपिक के बीच से एक खबर सामने आयी है जो बड़ी रोचक है. खबर पढ़कर आप भावुक हो जाएंगे. दरअसल मुंबई में जन्मीं और नीदरलैंड में पली-बढ़ीं एक खिलाड़ी अपने माता-पिता को ढूंढने के लिए भारत आने वाली हैं.
डच स्पीड स्केटर अनिक दास को 8 माह में ही डच कपल ने गोद ले लिया था. लेकिन अब जब उन्हें यह खबर मिल गयी है कि उनके माता-पिता मुंबई के रहने वाले हैं तो अनिक ने उन्हें ढूंढने की जिद्द ठान ली.
32 साल की अनिक दास ने नीदरलैंड में 500 मीटर की रेस में टॉप करके विंटर ओलंपिक के लिए क्वालिफाइ किया है. उन्होंने बताया कि विंटर ओलंपिक में अपने देश नीदरलैंड का प्रतिनिधित्व कर वो भारत आएंगी और अपने माता-पिता को ढूंढेंगी.
उन्होंने बताया कि जब वह और उनकी जुड़वा बहन आठ महीने की थीं, तो उन्हें एक डच कपल ने गोद लिया था. जब वह 5 साल की हुईं, तो अपने डच माता-पिता से पता चला कि उनका जन्म मुंबई में हुआ था.
अनिक ने बताया, वो टीवी कार्यक्रम के जरिये मुंबई में अपने मां-पिता को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुईं. फिर उन्होंने तय किया कि विंटर ओलंपिक खत्म होने के बाद वो भारत दौरे पर आएंगी और अपने जैविक माता-पिता को ढूंढेंगी.