पाक और इक्वाडोर पर आईओसी प्रतिबंध की धमकी
सेंट पीटर्सबर्ग : पाकिस्तान और इक्वाडोर को उनकी राष्ट्रीय ओलंपिक समितियों में राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण ओलंपिक परिवार से निलंबन की धमकी मिली है. इनमें से किसी भी देश को निलंबित नहीं किया गया है लेकिन अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने बयान जारी कर कहा कि वे दोनों देशों में बदलाव देखना चाहते हैं ताकि […]
सेंट पीटर्सबर्ग : पाकिस्तान और इक्वाडोर को उनकी राष्ट्रीय ओलंपिक समितियों में राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण ओलंपिक परिवार से निलंबन की धमकी मिली है. इनमें से किसी भी देश को निलंबित नहीं किया गया है लेकिन अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने बयान जारी कर कहा कि वे दोनों देशों में बदलाव देखना चाहते हैं ताकि उन्हें निलंबन का सामना नहीं करना पड़े.
बयान के अनुसार, ‘‘कार्यकारी बोर्ड को पाकिस्तान में ओलंपिक अभियान के हालात पर बड़ी चिंता हो रही है क्योंकि राष्ट्रीय ओलंपिक समिति की तरह ही वहां महासंघों के समूह ने समांतर संस्था बनायी है, जिसे सरकारी अधिकारियों विशेषकर पाकिस्तान स्पोर्ट्स बोर्ड का समर्थन प्राप्त है. ’’ इसके अनुसार, ‘‘अगर यह समांतर संस्था वैध पाकिस्तान ओलंपिक संघ :पीओए: के परिचालन में बाधा डालना जारी रखेगी, विशेषकर पीओए के बाहर नये चुनाव आयोजित करवाकर और पीओए को ओलंपिक चार्टर की गतिविधियों से रोकेगी तो पाकिस्तान को ओलंपिक आंदोलन से निलंबित कर दिया जायेगा.’’
इक्वाडोर पर भी खेल संस्थाओं में योजनाबद्ध चुनाव कराकर राष्ट्रीय ओलंपिक समिति बनाने से निलंबन लग सकता है. आईओसी सुनिश्चित कर रहा है कि इन चुनावों में सरकारी अधिकारियों द्वारा हेरफेर नहीं की जाये. आईओसी ने पिछले साल दिसंबर में भारत को सरकारी हस्तक्षेप के कारण निलंबित कर दिया था.