सानिया-कारा ने जीता सत्र का पहला खिताब

ओइरास : सानिया मिर्जा और कारा ब्लैक ने डब्ल्यूटीए पुर्तगाल ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में शनिवार को यहां इवा हार्डिनोवा और वालेरिया सोलोवयेवा को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से हराकर सत्र का पहला खिताब जीता. सत्र के अपने तीसरे फाइनल में खेल रही भारत और जिंबाब्वे की खिलाडि़यों की शीर्ष वरीय जोड़ी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2014 8:10 AM

ओइरास : सानिया मिर्जा और कारा ब्लैक ने डब्ल्यूटीए पुर्तगाल ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में शनिवार को यहां इवा हार्डिनोवा और वालेरिया सोलोवयेवा को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से हराकर सत्र का पहला खिताब जीता. सत्र के अपने तीसरे फाइनल में खेल रही भारत और जिंबाब्वे की खिलाडि़यों की शीर्ष वरीय जोड़ी को एक घंटा और 18 मिनट चले खिताबी मुकाबले में चेक गणराज्य और रूस की खिलाडि़यों की जोड़ी ने कड़ी टक्कर दी.

इससे पहले सानिया और कारा को मार्च में इंडियन वेल्स टूर्नामेंट और पिछले हफ्ते स्टुटगार्ट टूर्नामेंट में उप विजेता बनकर संतोष करना पड़ा था. शीर्ष वरीय जोड़ी ने शुरुआत में ही इवा और वालेरिया की सर्विस तोडकर 3-1 की बढ़त बनायी लेकिन चेक गणराज्य और रूस की जोड़ी ने विरोधी की सर्विस तोड़ने के बाद सातवें गेम तक बढ़त बना ली. सानिया और कारा ने आठवें गेम में इवा और वालेरिया की सर्विस तोड़कर स्कोर 4-4 से बराबर किया. उन्होंने इसके बाद अपनी सर्विस बचाई और 10वें गेम में विरोधी जोड़ी की सर्विस तोडकर सेटजीत लिया.

दूसरे सेट में शुरुआत में ही दोनों जोडि़यों ने एक-दूसरे की सर्विस तोड़ी जिसके बाद स्कोर 3-3 पर बराबर था. सानिया और हारा ने आठवें गेम में विरोधी की सर्विस तोड़कर 5-3 की बढ़त बनायी और फिर अपनी सर्विस बचाकर सेट और मैच अपने नाम कर लिया.

* बेहतरीन जोड़ीदार हैं कारा : सानिया

सानिया मिर्जा ने कारा ब्लैक को अपनी अब तक सबसे बेहतरीन जोड़ीदार बताया है. पुर्तगाल ओपन जीतने के बाद उत्साहित भारतीय खिलाड़ी ने कहा कि दोनों खिलाड़ी कोर्ट पर एक-दूसरे की पूरक की भूमिका निभाती हैं. उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में कारा कमजोर है वह मेरा मजबूत पक्ष है और जहां मुझमें खामी है वहां कारा बेहद दमदार है. इस तरह हम दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं.

Next Article

Exit mobile version