26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइना नेहवाल इंडोनेशिया मास्टर्स के फाइनल में

जकार्ता : भारत की साइना नेहवाल ने सत्र की शानदार शुरुआत करते हुए दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी थाईलैंड की रेचानोक इंतानोन को हराकर इंडोनेशिया मास्टर्स महिला एकल फाइनल में प्रवेश कर लिया. दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी साइना ने रेचानोक को 21-19, 21-19 से हराया. पांच साल पहले विश्व चैम्पियन रह चुकी […]

जकार्ता : भारत की साइना नेहवाल ने सत्र की शानदार शुरुआत करते हुए दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी थाईलैंड की रेचानोक इंतानोन को हराकर इंडोनेशिया मास्टर्स महिला एकल फाइनल में प्रवेश कर लिया. दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी साइना ने रेचानोक को 21-19, 21-19 से हराया.

पांच साल पहले विश्व चैम्पियन रह चुकी रेचानोक के खिलाफ साइना का कैरियर रिकार्ड 8-5 का रहा है. उसने पहले गेम में 6-10 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए दबाव बनाया. एक साल बाद किसी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची साइना अब चीनी ताइपै की तेइ जू यिंग या चीन की आठवीं वरीयता प्राप्त हि बिंगजियाओ के बीच होने वाले मैच की विजेता से खेलेगी.

पहले गेम में रेचानोक ने 3-1 की बढ़त बना ली. साइना ने धीरे धीरे वापसी करते हुए 5-5 से बराबरी की. उसके बाद हालांकि साइना की कुछ गलतियों के कारण रेचानोक ने 8-5 की बढ़त बना ली. साइना ने इसके बाद शानदार रैली लगाई लेकिन रेचानोक ने दमदार स्मैश के बूते बढत 10-7 की कर ली. एक समय स्कोर 11-13 हो गया था लेकिन इसके बाद साइना ने लगातार अच्छा खेलते हुए यह गेम जीत लिया.

दूसरे गेम में साइना ने शुरू ही से आक्रामक खेल दिखाते हुए 6-1 की बढ़त बना ली. रेचानोक ने एक अंक बनाया लेकिन साइना ने जोरदार स्मैश लगाकर बढ़त 9-2 की कर ली. रेचानोक ने इसके बाद लगातार अंक लेकर स्कोर 6-10 कर लिया लेकिन ब्रेक के समय साइना ने 11-8 से बढ़त बना ली थी.

थाई खिलाड़ी पर थकान हावी होने का साइना ने पूरा फायदा उठाया. अपनी विरोधी की गलतियों का फायदा उठाकर साइना ने 17-11 से बढ़त कायम कर ली. ऐसा लगने लगा था कि साइना आसानी से यह गेम जीत लेगी लेकिन रेचानोक ने लगातार छह अंक लेकर स्कोर 17-17 कर लिया. वह हालांकि लय कायम नहीं रख सकी और साइना ने मुकाबला जीत लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें