16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंडियन सुपर लीग :आज मुंबई से भिड़ेगा जमशेदपुर

मुंबई : अपने पिछले मैच में एफसी गोवा पर 4-3 से जीत से उत्साह से भरी मुंबई सिटी एफसी की टीम इंडियन सुपर लीग में कल यहां जमशेदपुर एफसी के खिलाफ अपना विजय अभियान जारी रखने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगी. जमशेदपुर ने भी अपने पिछले मैच में एटीके को 1-0 से हराया था […]

मुंबई : अपने पिछले मैच में एफसी गोवा पर 4-3 से जीत से उत्साह से भरी मुंबई सिटी एफसी की टीम इंडियन सुपर लीग में कल यहां जमशेदपुर एफसी के खिलाफ अपना विजय अभियान जारी रखने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगी. जमशेदपुर ने भी अपने पिछले मैच में एटीके को 1-0 से हराया था और वह भी मुंबई को उसके मैदान पर हराने के लिये प्रतिबद्ध लगता है. जमशेदपुर अभी 13 मैचों में 19 अंक लेकर अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है जबकि मुंबई के 12 मैचों में 17 अंक हैं और वह छठे स्थान पर है. चोटी की तीन टीमों से अंतर कम करने के लिये इन दोनों के बीच मैच हालांकि काफी महत्वपूर्ण है.

मुंबई को अपने घरेलू मैदान पर पिछले दो मैचों में केरल ब्लास्टर्स और बेंगलुरू एफसी से हार का सामना करना पड़ा लेकिन अब उसकी टीम इन यादों को भुलाकर कल नये जोश के साथ मैदान पर उतरेगी. मुंबई की रक्षापंक्ति मजबूत है लेकिन उनके बीच आपसी सामंजस्य की कमी है। अगर उसे जीत दर्ज करनी है तो उसे रक्षकों को पिछले मैचों की तरह गलतियों से बचना होगा.

उसकी अग्रिम और मध्य पंक्ति में बलवंत सिंह, ब्राजीली एवर्टन सांतोस, थियगो सांतोस और कैमरून के एचिली इमाना हैं जो किसी भी तरह की रक्षापंक्ति को भेदने की क्षमता रखते हैं. लेकिन जमशेदपुर की रक्षापंक्ति भी मजबूत है और इसलिए मुंबई के खिलाड़ियों के कौशल की यहां परीक्षा होगी. जमशेदपुर की अग्रिम और मध्य पंक्ति में भी ब्राजील के एमर्सन, मेहताब हुसैन, ट्रिडाडे गोंजोलेस, सौविक चक्रवर्ती, वेलिंगटन प्रियोरी जैसे अच्छे खिलाड़ी हैं. ऐसे में मुकाबला रोमांचक होने की संभावना है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें