चार्लोट : अमेरिकी जिम्नास्टिक टीम के पूर्व डाक्टर लैरी नासार ने कम से कम 265 महिलाओं और लड़कियों का शोषण किया है. मिशिगन में एक जज ने मामले की अंतिम सुनवाई के दौरान यह बात कही. डाक्टर पर आरोप है कि उसने उपचार के बहाने दो दशक तक अपने मरीजों का यौन शोषण किया. उसे पिछले सप्ताह 40 से 175 लड़कियों के शोषण का दोषी पाया गया था.
इस मामले के चलते अमेरिकी जिम्नास्टिक के पूरे बोर्ड को इस्तीफा देना पड़ा है. मामले की अंतिम सुनवाई चल रही है. जज जेनिस कनिंघम ने कहा, हमने 265 शोषितों का पता लगा लिया है. लाइव स्ट्रीमिंग, ट्विटर के जरिये सभी इस प्रक्रिया में शामिल हुए.