मुंबई: चोटी की महिला तीरंदाज और दुनिया में तीसरे नंबर की दीपिका कुमारी की इस साल बाकी बचे सभी विश्व कप और सितंबर – अक्तूबर में होने वाली विश्व चैंपियनशिप में भाग लेने की योजना है.
इस 18 वर्षीय तीरंदाज ने कहा, ‘‘मेरी सभी में भाग लेने की योजना है. मैं दस से 16 जून के बीच (तुर्की के अंताल्या ) में विश्व कप (दूसरा चरण ) में भाग लूंगी. इसके बाद दिल्ली में तीसरे और चौथे विश्व कप के लिये ट्रायल और टीम चयन होगा.
दूसरा और तीसरा विश्व कप जुलाई और अगस्त में क्रमश: कोलंबिया और पोलैंड में होंगे. इस सत्र के शुरु में शंघाई में पहले विश्व कप में रजत पदक जीतने वाली दीपिका ने कहा, ‘‘इसके बाद विश्व कप चरण के अंकों और रैंकिंग के आधार पर चोटी की आठ खिलाड़ी पेरिस में ( 21 और 22 सितंबर ) विश्व कप फाइनल्स में भाग लेंगी. ’’
दीपिका की निगाह मुख्य रुप से अगले साल कोरिया के इंचियोन में होने वाले एशियाई खेलों पर लगी हैं. इस युवा तीरंदाज से 2016 में रियो डि जनेरियो में होने वाले ओलंपिक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘अभी हमारा पहला लक्ष्य एशियाई खेल हैं. यदि हम वहां अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो इससे हमारा आत्मविश्वास बढ़ेगा.’’ दीपिका ने कहा, ‘‘एक विभाग है जिसमें मैं सुधार करना चाहती हूं और वह मेरे आत्मविश्वास का स्तर है.’’