इंडिया ओपन चैंपियन के फाइनल में बेईवान से हारी सिंधू, गंवाया 350000 डालर इनाम
नयी दिल्ली : पांचवीं वरीय बेईवान झेंग ने शीर्ष वरीय भारत की पीवी सिंधू को हराकर 350000 डालर इनामी इंडिया ओपन 2018 बीडब्ल्यूएफ सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है. सिंधू ने पहला गेम गंवाने के बाद जोरदार वापसी की थी, लेकिन बेईवान झेंग के खिलाफ चैंपियनशिप अंक को जीत में नहीं बदल […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
February 4, 2018 8:46 PM
नयी दिल्ली : पांचवीं वरीय बेईवान झेंग ने शीर्ष वरीय भारत की पीवी सिंधू को हराकर 350000 डालर इनामी इंडिया ओपन 2018 बीडब्ल्यूएफ सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है. सिंधू ने पहला गेम गंवाने के बाद जोरदार वापसी की थी, लेकिन बेईवान झेंग के खिलाफ चैंपियनशिप अंक को जीत में नहीं बदल पायी और मुकाबला हार गयीं.
पहली बार सुपर सीरीज स्तर के किसी टूर्नामेंट के फाइनल में खेल रही दुनिया की 11वें नंबर की खिलाड़ी बेईवान ने सिरी फोर्ट खेल परिसर में सिंधू को 69 मिनट चले मुकाबले में 21-18 11-21 22-20 से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया. सिंधू इसके साथ लगातार दूसरी बार इंडिया ओपन का खिताब जीतने से चूक गई. इससे पहले सुपर सीरीज स्तर के टूर्नामेंट में बेईवान का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2016 में था जब वह फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची थी.
बेईवान और सिंधू के बीच अब तक खेले गए चारों मुकाबलों के नतीजे तीन गेम में निकले हैं जिसमें से भारतीय खिलाड़ी ने दो में जीत दर्ज की जबकि दो में उसे हार का सामना करना पड़ा. बेईवान को इस जीत से 26250 डालर की इनामी राशि मिली जबकि सिंधू को 13300 डालर मिले. दोनों खिलाड़ियों के खेल में अधिक अंतर नहीं था लेकिन बेईवान अपने सटीक स्मैश और कोर्ट कवरेज की बदौलत बेहतर स्थिति में दिखी.
उन्होंने नेट पर आकर भी कुछ अच्छे शाट लगाए. भारतीय खिलाड़ी ने मैच की धीमी शुरुआत की. उन्हें दो बार नेट पर शाट मारकर बेईवान को 3-0 की बढ़त बनाने का मौका दिया लेकिन वापसी करते हुए स्कोर 3-3 कर दिया. सिंधू ने शुरुआत में अधिकांश अंक अपनी गलती से गंवा जिसमें अधिकांश शाट या तो नेट पर उलझे या बाहर गिरे जिसका फायदा उठाकर बेईवान ने 8-5 की बढ़त बनायी.
सिंधू ने अपने धारदार स्मैश और तेज शाट की बदौलत लगातार चार अंक की बदौलत स्कोर 9-8 किया और ब्रेक तक वह 11-9 से आगे थे. बेईवान ने हालांकि सिंधू को कभी भी हावी नहीं होने दिया और दोनों खिलाड़ियों के बीच प्रत्येक अंक हो लेकर कड़ा संघर्ष देखने को मिला. अमेरिकी खिलाड़ी ने 12-12 पर स्कोर बराबर किया. कोई खिलाड़ी 15-15 तक एक अंक से अधिक की बढ़त नहीं बना पायी.
इस दौरान हालांकि सिंधू पर थकान हावी होती दिखने लगी थी. बेईवान ने स्कोर 17-15 किया. सिंधू के क्रास कोर्ट शाट बाहर मारने से स्कोर 16-19 हो गया. बेईवान इसके बाद दो शाट को आउट समझकर छोड़ बैठी जबकि शटल अंदर गिरी जिससे सिंधू ने स्कोर 18-19 किया. सिंधू ने हालांकि इसके बाद बाहर शाट मारकर बेईवान को दो गेम प्वाइंट दिए और फिर दोबारा शटल बाहर मारकर पहला गेम 22 मिनट में गंवा बैठी.
सिंधू दूसरे गेम में बेहतर लय में दिखी. उन्होंने बेईवान के शाट को बेहतर परखते हुए उन्हें गलती करने के लिए मजबूर किया और लगातार छह अंक के साथ 8-2 की बढ़त बनायी. बेईवान ने लगातार तीन शाट नेट पर मारे जिससे सिंधू ने ब्रेक तक 11-4 की मजबूत बढ़त बना ली. बेईवान ने वापसी करते हुए स्कोर 10-13 किया लेकिन सिंधू ने लगातार छह अंक के साथ स्कोर 19-10 कर दिया.
बेईवान ने इसके बाद लगातार दो शाट बाहर मारकर गेम सिंधू की झोली में डाल दिया. बेईवान ने तीसरे और निर्णायक गेम में जोरदार शुरुआत की. सिंधू के पास विरोधी खिलाड़ी के सटीक शाट का जवाब नहीं था जिसने जल्द ही 9-4 की बढ़त बना ली. सिंधू ने वापसी की कोशिश की लेकिन ब्रेक तक अमेरिकी खिलाड़ी ने 11-9 की बढ़त बनायी.
सिंधू ने 11-11 पर स्कोर बराबर किया. पहले गेम की तरह इस बार भी कोई खिलाड़ी 15-15 तक एक अंक से अधिक की बढ़त नहीं बना पायी. बेईवान ने लगातार दो अंक के साथ स्कोर 18-16 किया. सिंधू ने इसके बाद स्कोर 19-19 किया. सिंधू ने नेट के करीब आकर स्मैश के साथ चैंपियनशिप प्वाइंट हासिल किया लेकिन इसके बाद नेट पर शाट मार गयी. बेईवान ने इसके बाद क्रास कोर्ट स्मैश के साथ चैंपियनशिप प्वाइंट हासिल किया और सिंधू के शाट बाहर मारने पर खिताब जीत लिया.