26 के हुए नेमार, जन्मदिन पर लगा सितारों का जमावड़ा
पेरिस : ब्राजील के महान फुटबॉलर नेमार आज 26 साल के हो गये. दुनिया के सबसे महंगे फुटबॉलर नेमार का जन्म 5 फरवरी 1992 को मोगी दास क्रुज़ेस ब्राजील में हुआ था. नेमार का 26वें जन्मदिन पर दुनिया भर से बधाईयां मिल रही हैं. ब्राजील के कई पूर्व दिग्गज और पेरिस सेंट जर्मेन के स्टार […]
पेरिस : ब्राजील के महान फुटबॉलर नेमार आज 26 साल के हो गये. दुनिया के सबसे महंगे फुटबॉलर नेमार का जन्म 5 फरवरी 1992 को मोगी दास क्रुज़ेस ब्राजील में हुआ था. नेमार का 26वें जन्मदिन पर दुनिया भर से बधाईयां मिल रही हैं.
ब्राजील के कई पूर्व दिग्गज और पेरिस सेंट जर्मेन के स्टार नेमार का जन्मदिन मनाने के लिये जुटे. करीब 150 हस्तियों ने इसमें शिरकत की जिनमें मार्शेले के मिडफील्डर लुई गुस्तावो और मैनचेस्टर सिटी के स्ट्राइकर गैब्रियल जीसस शामिल थे.