सुसाइड करना चाहती हैं पैरालंपिक खिलाड़ी सकीना खातून, जानें क्या है मामला
नयी दिल्ली : 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को भारोत्तोलन में कांस्य पदक दिलाने वाली पावरलिफ्टर, पैरालंपिक खिलाड़ी सकीना खातून ने आत्महत्या की धमकी दी हैं. उन्होंने कहा कि अगर उनकी बात नहीं मानी जाती है तो वे आत्महत्या कर लेंगी. दरअसल उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में भाग लेने की इच्छा जतायी है. और इसी को […]
नयी दिल्ली : 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को भारोत्तोलन में कांस्य पदक दिलाने वाली पावरलिफ्टर, पैरालंपिक खिलाड़ी सकीना खातून ने आत्महत्या की धमकी दी हैं. उन्होंने कहा कि अगर उनकी बात नहीं मानी जाती है तो वे आत्महत्या कर लेंगी.
दरअसल उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में भाग लेने की इच्छा जतायी है. और इसी को लेकर उन्होंने सुसाइड करने की धमकी भी दी है. गौरतलब हो 20 जून 1989 में बेंगलुरु कर्नाटक में जन्मीं सकिना ने 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए कांस्य पदक हासिल किया था.
Will commit suicide if not considered for #CWG: Para-athlete Sakina Khatun#CWG2018
Read @ANI story | https://t.co/5ONQy0IkVO pic.twitter.com/6PfXxSLYIS— ANI Digital (@ani_digital) February 7, 2018
इसके अलावा उन्हें महिला दिवस के मौके पर 9 अन्य महिला प्रतिभाओं के साथ सम्मानित भी किया गया था. इस सम्मान समारोह को कर्नाटक से प्रकासित होने वाली एक पत्रिका की ओर से किया गया था.