20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंधू जीती लेकिन भारत जापान से हारकर भी क्वार्टर फाइनल में

एलोर सेतार ( मलेशिया) : भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी बैडमिंटन एशिया टीम चैम्पियनशिप में जापान से 1-4 से हारकर भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई. भारतीयों में से सिर्फ पी वी सिंधू ने जीत दर्ज की. उसने दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी अकाने यामागुची को सीधे गेम में हराया. इस हार के बावजूद भारत […]

एलोर सेतार ( मलेशिया) : भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी बैडमिंटन एशिया टीम चैम्पियनशिप में जापान से 1-4 से हारकर भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई. भारतीयों में से सिर्फ पी वी सिंधू ने जीत दर्ज की. उसने दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी अकाने यामागुची को सीधे गेम में हराया.

इस हार के बावजूद भारत पुरूष और महिला दोनों वर्गों में क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया. भारतीय टीम ग्रुप डब्ल्यू में दूसरे स्थान पर रही जिसने एक मैच जीता और एक हारा. सिंधू की अगुवाई वाली टीम ने हांगकांग को 3-2 से हराया था. पुरुष टीम फिलीपीन और मालदीव को 5-0 से हराकर ग्रुप डी से अंतिम आठ में पहुंच गई.

भारतीय पुरुष टीम का सामना अब इंडोनेशिया से होगा. ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधू ने यामागुची को 21-19, 21 -15 से हराया. अब उसका यामागुची के खिलाफ रिकार्ड 5-3 का हो गया है. भारत की श्रीकृष्णा प्रिया के को दुनिया की 13वें नंबर की खिलाड़ी सयाका सातो ने 21-12, 21-10 से हराया.

युगल विशेषज्ञ अश्विनी पोनप्पा को दुनिया की 16वें नंबर की खिलाड़ी अया ओहोरी ने 21-14, 21-12 से मात दी. युगल में संयोगिता घोरपडे और प्राजक्ता सावंत को शिहो तनाका और कोहारू योनेमोतो ने 21-17, 21-17 से हराया. वहीं एन सिक्की रेड्डी और पोनप्पा को मिसाकी मत्सुतोमो और अयाका तकाहाशी ने 21-18, 21-18 से शिकस्त दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें