विंटर ओलंपिक : स्वीडन ने जीता पहला स्वर्ण, कोरियाई टीम पर सबकी निगाहें
प्योंगचांग : स्वीडन की चार्लोट काल्ला ने प्योंगचांग शीतकालीन ओलंपिक का पहला स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है. लेकिन सबकी निगाहें एकीकृत कोरियाई हॉकी टीम पर टिकी हुई हैं. काल्ला ने महिलाओं के स्कियाथलॉन क्रास कंट्री रेस में नार्वे की मेरिट ब्जॉर्गेन को लगातार तीसरी बार स्वर्ण पर कब्जा से बेदखल करते हुए सोने […]
प्योंगचांग : स्वीडन की चार्लोट काल्ला ने प्योंगचांग शीतकालीन ओलंपिक का पहला स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है. लेकिन सबकी निगाहें एकीकृत कोरियाई हॉकी टीम पर टिकी हुई हैं.
काल्ला ने महिलाओं के स्कियाथलॉन क्रास कंट्री रेस में नार्वे की मेरिट ब्जॉर्गेन को लगातार तीसरी बार स्वर्ण पर कब्जा से बेदखल करते हुए सोने का तमगा अपने नाम किया.
यह स्पर्धा शनिवार को आयोजित होने वाली पांच पूर्ण स्पर्धाओं में से एक रही. आज एकीकृत कोरियाई महिला आइस हॉकी टीम स्विट्जरलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत कर रही है.