11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नडाल और फेडरर में से अगासी ने दी नडाल को तरजीह

सिंगापुर : आंद्रे अगासी से जब टेनिस इतिहास का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनने के लिए पूछा गया तो उन्होंने राफेल नडाल को ग्रैंडस्लैम रिकार्डधारी रोजर फेडरर पर तरजीह दी.इस अमेरिकी स्टार ने कहा कि वह नडाल को चुनेंगे क्योंकि स्पेन के इस खिलाड़ी ने बेहद स्पर्धी टेनिस के स्वर्ण युग में खुद को बेहतर साबित किया […]

सिंगापुर : आंद्रे अगासी से जब टेनिस इतिहास का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनने के लिए पूछा गया तो उन्होंने राफेल नडाल को ग्रैंडस्लैम रिकार्डधारी रोजर फेडरर पर तरजीह दी.इस अमेरिकी स्टार ने कहा कि वह नडाल को चुनेंगे क्योंकि स्पेन के इस खिलाड़ी ने बेहद स्पर्धी टेनिस के स्वर्ण युग में खुद को बेहतर साबित किया है.

आठ बार के ग्रैंडस्लैम विजेता ने सिंगापुर के स्ट्रेट्स टाइम्स को दिये साक्षात्कार में कहा, मैं नडाल को नंबर एक और फेडरर को दूसरे नंबर पर रखूंगा.अगासी ने कहा कि फेडरर को शुरुआती चार वर्षों में इतनी प्रतिस्पर्धा का सामना नहीं करना पडा, वह एंडी रोडिक और लेटन हेविट से आगे थे.

उन्होंने कहा, लेकिन नडाल को फेडरर, नोवाक जोकोविच, एंडी मर्रे की चुनौती से जूझना पड़ा जो टेनिस का स्वर्ण युग रहा.हालांकि ग्रैंडस्लैम के मामलों में फेडरर नडाल से कहीं आगे हैं, इस स्विस खिलाडी के नाम 17 ग्रैंडस्लैम हैं जबकि मौजूदा विश्व नंबर एक नडाल के नाम 13 ग्रैंडस्लैम खिताब हैं.

लेकिन नडाल और फेडरर के बीच जीत का रिकार्ड 23- 10 का रहा है और चारों ग्रैंडस्लैम खिताब दो बार जीतने वाला तीसरा खिलाड़ी बनने से केवल आस्ट्रेलियाई ओपन खिताब से दूर हैं. अगासी ने कहा, नडाल ने यह सब फेडरर के शिखर पर रहते हुए किया है, जो शानदार है. अगासी ने हालांकि कहा कि सर्वकालिक महान खिलाडियों की रेटिंग में वह आस्ट्रेलिया राड लीवर के योगदान को नहीं भूल सकते जो दो कैलेंडर वर्ष में ग्रैंडस्लैम विजेता रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें