22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सानिया व कारा मैड्रिड ओपन से बाहर

मैड्रिड : सानिया मिर्जा और कारा ब्लैक की जोड़ी शीर्ष वरीयता प्राप्त सु वेई सीह और शुहाई पेंग को कड़ी चुनौती देने के बावजूद गुरुवार को यहां डब्ल्यूटीए मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल क्वार्टर फाइनल में हार गयी. भारत की सानिया और जिंबाब्वे की कारा इस 3,671,405 यूरो इनामी क्लेकोर्ट टूर्नामेंट में ताइपै […]

मैड्रिड : सानिया मिर्जा और कारा ब्लैक की जोड़ी शीर्ष वरीयता प्राप्त सु वेई सीह और शुहाई पेंग को कड़ी चुनौती देने के बावजूद गुरुवार को यहां डब्ल्यूटीए मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल क्वार्टर फाइनल में हार गयी. भारत की सानिया और जिंबाब्वे की कारा इस 3,671,405 यूरो इनामी क्लेकोर्ट टूर्नामेंट में ताइपै की सीह और चीन की पेंग से डेढ घंटे तक चले मैच में 7-5, 1-6, 8-10 से हार गयी. इन दोनों जोडि़यों के बीच बहुत अधिक अंतर नहीं था.

पुर्तगाल ओपन विजेता सानिया और कारा ने 62 अंक जबकि उनकी शीर्ष वरीय प्रतिद्वंद्वी जोड़ी ने 67 अंक जीते. सानिया और कारा ने चार ब्रेक प्वाइंट लिए जबकि सीह और पेंग पांच बार अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम की सर्विस तोड़ने में सफल रही.

सानिया और कारा को क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने के लिए 27,270 यूरो की पुरस्कार राशि और 215 रैकिंग अंक मिले. इस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती अब भी बनी हुई है. पुरुष युगल में रोहन बोपन्ना और पाकिस्तान के उनके जोड़ीदार ऐसाम उल हक कुरैशी की आठवीं वरीय जोड़ी को पहले दौर में बाई मिली है. उनका अगला मुकाबला इटली के आंद्रियास सेपी ओर कनाडा के मिलोस राओनिक से होगा.

* सेरेना और ली ना क्वार्टर फाइनल में

विश्व की नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने गुरुवार को यहां स्पेन की कार्ला सुआरेज नवारो को सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से हरा कर मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. लगातार तीसरे खिताब जीतने की कवायद में लगी सेरेना अंतिम आठ में पेट्रा क्विटोवा से भिड़ेगी, जिन्होंने हमवतन चेक गणराज्य की लूसी सैफरोवा को 6-4, 6-3 से हराया. दूसरी वरीयता प्राप्त ली ना ने16वीं वरीय सलोनी स्टीफंस को तीन सेट तक चले मैच में 2-6, 6-3, 6-2 से हराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें