आॅल इंग्लैंड बैडमिंटन : साइना नेहवाल की पहले ही दौर में चुनौती समाप्त, विश्व नंबर वन ने हराया
बर्मिंघम : भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल आॅल इंग्लैंड चैंपियनशिप के पहले दौर में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी और गत चैंपियन तेइ झू यिंग से हारकर बाहर हो गयीं. साइना 2015 में फाइनल में पहुंची थीं, लेकिन तेइ झू का बुधवार को सामना नहीं कर सकी और 14-21, 18-21 से मुकाबला हार […]
बर्मिंघम : भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल आॅल इंग्लैंड चैंपियनशिप के पहले दौर में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी और गत चैंपियन तेइ झू यिंग से हारकर बाहर हो गयीं. साइना 2015 में फाइनल में पहुंची थीं, लेकिन तेइ झू का बुधवार को सामना नहीं कर सकी और 14-21, 18-21 से मुकाबला हार गयीं.
यह पिछले पांच साल में ताइवान की इस खिलाड़ी के हाथों साइना की लगातार आठवीं हार थी. पहले गेम में तेइ झू की रफ्तार का सामना करने में नाकाम रहीं साइना ने दूसरे गेम में 16-11 की बढ़त बनाने के बावजूद मौका खो दिया और दस लाख डाॅलर ईनामी राशि के विश्व सुपर 1000 टूर्नामेंट से बाहर हो गयीं. इस साल इंडोनेशिया मास्टर्स के फाइनल में तेइ झू से हारीं साइना कई लंबी रैलियां लगायी, लेकिन तेइ झू जबर्दस्त फार्म में थीं. उसने सिर्फ 38 मिनट के भीतर यह मुकाबला जीत लिया.
साइना को कोर्ट पर जमने में समय लगा, लेकिन तेइ झू ने समय बर्बाद नहीं किया और जल्दी ही 3-1 से बढ़त बना ली. इसके बाद उसकी बढ़त 6-2 की हो गयी. उसने फिर कुछ सहज गलतियां की, लेकिन साइना उनका फायदा नहीं उठा सकीं और ताइवानी खिलाड़ी की बढ़त 9-4 की हो गयी. इसके बाद साइना ने लगातार तीन अंक बनाये जब झू ने क्रासकोर्ट फ्लिक पर गलती और और उसका स्मैश नेट के भीतर चला गया. साइना ने एक समय 10-10 से बराबरी कर ली, लेकिन ब्रेक के समय झू के पास 11-10 की बढ़त थी. एक समय स्कोर 14-14 था, लेकिन झू ने इसके बाद बेहद आक्रामक खेल दिखाया और छह अंक बनाये. इसके बाद शानदार रिटर्न पर पहला गेम जीत लिया.
दूसरे गेम में साइना ने 3-1 की बढ़त से आगाज किया और जल्दी ही 10-7 से बढत बना ली. एक समय साइना ने 16-11 से बढत कर ली थी, लेकिन झू ने शानदार वापसी करते हुए उसे कोर्ट के चारों ओर दौड़ाया. उसने 17-17 से वापसी की और बाद में 20-18 से बढ़त बना ली. साइना की अगली गलती पर उसने गेम और मैच जीत लिया.