21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

FIFA विश्व कप में पहली बार होगी ”वीडियो रेफरिंग”, खिलाड़ी ले सकेंगे Review

बोगोटा : फुटबाल के अंदर और बाहर से हो रहे विरोध के बावजूद रूस में इस साल होने वाले विश्व कप में वीडियो सहायक रेफरी प्रौद्योगिकी (वार) का उपयोग किया जायेगा. फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेनटिनो ने यह जानकारी दी. इन्फेनटिनो ने कल फीफा परिषद की बैठक के बाद कहा, ‘पहली बार 2018 में विश्व कप […]

बोगोटा : फुटबाल के अंदर और बाहर से हो रहे विरोध के बावजूद रूस में इस साल होने वाले विश्व कप में वीडियो सहायक रेफरी प्रौद्योगिकी (वार) का उपयोग किया जायेगा. फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेनटिनो ने यह जानकारी दी. इन्फेनटिनो ने कल फीफा परिषद की बैठक के बाद कहा, ‘पहली बार 2018 में विश्व कप में ‘वार’ का उपयोग किया जायेगा. इसको मंजूरी मिल गयी है और हम वास्तव में इस फैसले से बहुत खुश हैं.’

फुटबाल के नियमों से जुड़े अंतरराष्ट्रीय फुटबाल संघ बोर्ड (आईएफएबी) ने दो सप्ताह पहले ही ज्यूरिख में इस प्रौद्योगिकी को हरी झंडी दिखा दी थी और फीफा परिषद ने उसे अंतिम मंजूरी दी. विश्व कप 14 जून से 15 जुलाई के बीच रूस में खेला जायेगा. इस दौरान इस प्रौद्योगिकी (वार) का उपयोग यह पता करने के लिये किया जायेगा कि गोल हुआ या नहीं और पेनल्टी देनी चाहिए या नहीं.

इसके अलावा ‘वार’ लाल कार्ड को लेकर भी फैसला करेगी और अगर किसी खिलाड़ी को गलती से सजा मिल गयी है तो उसमें सुधार करेगी. इन्फेनटिनो ने कहा, ‘हम मदद करना चाहते हैं और रेफरी को जब महत्वपूर्ण फैसले करने हों तब उनके लिये अतिरिक्त मदद की संभावना रखना चाहते हैं. विश्व कप में हम कई महत्वपूर्ण निर्णय लेते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘वार से रेफरी को मदद मिल रही है और हम अधिक पारदर्शी और साफ सुथरा खेल चाहते हैं.’

‘वार’ का 2016 से 20 महासंघों ने प्रयोग के तौर पर उपयोग किया. इनमें जर्मन बुंडेसलिगा और इटली की सेरी ए भी शामिल है. अब तक लगभग 1000 मैचों में इसे आजमाया जा चुका है. वैश्विक तौर पर हालांकि इस प्रौद्योगिकी को समर्थन नहीं मिला और यहां तक कि यूरोपीय फुटबाल संस्था यूएफा भी अभी इसको लेकर पूरी तरह से आश्वस्त नहीं है.

यूएफा के अध्यक्ष अलेक्सांद्र सेफरिन ने कहा, ‘कोई नहीं जानता कि वार कैसे काम करेगी. पहले ही काफी भ्रम है. मैं इसके खिलाफ नहीं हूं लेकिन जब इसका उपयोग किया जायेगा तो हमें इसके बारे में बेहतर पता होना चाहिए. हम विश्व कप में देखेंगे.’

कोलंबिया के कोच लुई फर्नांडो सुआरेज ने कहा कि विश्व कप से पहले इसका उपयोग अन्य टूर्नामेंटों में व्यापक तौर पर किया जाना चाहिए था. सुआरेज ने कहा, ‘मुझे यह जल्दबाजी लग रही है. मेरा मानना है कि हमें अन्य टूर्नामेंट में अन्य प्रयोग करने चाहिए थे. इसके बाद उनका अच्छी तरह से विश्लेषण करके इसे अपनाना चाहिए था.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें