राष्ट्रमंडल खेल में भारत की ध्वजवाहक होंगी पीवी सिंधू

नयी दिल्ली : स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू गोल्ड कोस्ट में अगले महीने होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन समारोह में भारतीय दल की ध्वजवाहक होंगी. भारतीय ओलंपिक संघ के सूत्रों के अनुसार 2016 रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधू को चार अप्रैल को होने वाले उद्घाटन समारोह में यह जिम्मेदारी दी गई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2018 6:31 PM

नयी दिल्ली : स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू गोल्ड कोस्ट में अगले महीने होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन समारोह में भारतीय दल की ध्वजवाहक होंगी.

भारतीय ओलंपिक संघ के सूत्रों के अनुसार 2016 रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधू को चार अप्रैल को होने वाले उद्घाटन समारोह में यह जिम्मेदारी दी गई है. दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी सिंधू राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक की प्रबल दावेदार है.

ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेल में सिंधू ने महिला एकल में कांस्य जीता था. पिस्टल निशानेबाज विजय कुमार 2014 में भारत के ध्वजवाहक थे जबकि 2008 के ओलंपिक चैम्पियन निशानेबाज अभिनव बिंद्रा 2010 दिल्ली राष्ट्रमंडल खेल में ध्वजवाहक रहे. मेलबर्न राष्ट्रमंडल खेल में भारत के ध्वजवाहक डबल ट्रैप निशानेबाज राज्यवर्धन सिंह राठौड़ थे जोवर्तमान में खेलमंत्री है.

Next Article

Exit mobile version