आईपीएल में शास्त्री की सलाह पर खेलेंगे ऋषभ पंत

नयी दिल्ली : दिल्ली डेयरडेविल्स के विकेटकीपर ऋषभ पंत का हाल ही में श्रीलंका में हुए निदाहास टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला में प्रदर्शन असरदार नहीं रहा लेकिन इस युवा खिलाड़ी ने कहा है कि भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री से बातचीत से उन्हें काफी फायदा हुआ है. पंत ने कहा कि शास्त्री ने इंडियन प्रीमियर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2018 12:42 PM


नयी दिल्ली :
दिल्ली डेयरडेविल्स के विकेटकीपर ऋषभ पंत का हाल ही में श्रीलंका में हुए निदाहास टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला में प्रदर्शन असरदार नहीं रहा लेकिन इस युवा खिलाड़ी ने कहा है कि भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री से बातचीत से उन्हें काफी फायदा हुआ है. पंत ने कहा कि शास्त्री ने इंडियन प्रीमियर लीग( आईपीएल) के आगामी संस्करण के लिए उन्हें कुछ खास कौशल में सुधार करने लिए कुछ सुझाव दिये है. पंत को श्रीलंका में दो मैचों में मौका मिला था जिसमें उन्होंने 23 और सात रन की पारी खेली थी.

दिल्ली डेयरडेविल्स के अभ्यास सत्र के इतर पंत ने कहा, ‘‘ मैं अपने कोच तारक सिंह( सोनेट कोच) के साथ कुछ खास कौशल और फिटनेस पर मेहनत कर रहा हूं. रवि शास्त्री से मेरी चर्चा हुई. उन्होंने मुझे कुछ कौशल पर काम करने की सलाह दी जिसे मैं अपने खेल में लागू करने की कोशिश कर रहा हूं.’

शास्त्री से बातचीत के बारे में पूछे जाने पर पंत ने कहा, ‘ यह कोच और खिलाड़ी के बीच की बात है. मैं उसका खुलासा नहीं कर सकता. यह अच्छी बातचीत थी, भारतीय ड्रेसिंग रूम का माहौल शानदार है. मैंने काफी कुछ सीखा. असफलता अक्सर आपको बहुत कुछ सिखाती हैं और उम्मीद है कि मैं अच्छी वापसी करूंगा.’

Next Article

Exit mobile version