बंगाल और केरल के बीच संतोष ट्रॉफी का खिताबी मुकाबला

कोलकाता : मौजूदा चैम्पियन बंगाल को संतोष ट्रॉफी फुटबॉल खिताब 33 वीं बार उठाने के लिए यहां के साल्टलेक स्टेडियम में रविवार को केरल से भिड़ना होगा. सेमीफाइनल के करीबी मुकाबले में कर्नाटक को मात देकर फाइनल में जगह पक्की की. दूसरे सेमीफाइनल में पांच बार की चैम्पियन केरल ने मिजोरम को 1-0 से मात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2018 5:09 PM

कोलकाता : मौजूदा चैम्पियन बंगाल को संतोष ट्रॉफी फुटबॉल खिताब 33 वीं बार उठाने के लिए यहां के साल्टलेक स्टेडियम में रविवार को केरल से भिड़ना होगा. सेमीफाइनल के करीबी मुकाबले में कर्नाटक को मात देकर फाइनल में जगह पक्की की.

दूसरे सेमीफाइनल में पांच बार की चैम्पियन केरल ने मिजोरम को 1-0 से मात दी. घरेलू मैदान में फाइनल के लिए उतरने वाली बंगाल की टीम केरल से ग्रुप चरण में 0-1 से मिली शिकस्त का बदला भी लेना चाहेगी. बंगाल के मुख्य कोच रंजन चौधरी का मानना है कि फाइनल पूरी तरह अलग मुकाबला होगा.

चौधरी ने कहा, टीम पर कोई दबाव नहीं है. टीम को केरल के खिलाफ फाइनल जीतने की अपनी क्षमता पर विश्वास है. केरल के कोच साथीवन बालन ने कहा, मैं अपनी टीम की प्रगति से बहुत खुश हूं, जिसने मैच दर मैच बहुत सुधार किया है. हम बंगाल का बहुत सम्मान है लेकिन मुझे पता है कि मेरे खिलाड़ी खिताब जीतने में सक्षम हैं.

Next Article

Exit mobile version