15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइना की धमकी के आगे झुका IOA, पिता का आधिकारिक कार्ड बनवाया

गोल्ड कोस्ट : भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) को साइना नेहवाल के पिता हरवीर सिंह का आधिकारिक मान्यता कार्ड ( एक्रीडेशन) बनवाने के लिये मजबूर होना पड़ा. क्योंकि इस बैडमिंटन खिलाड़ी ने राष्ट्रमंडल खेलों से हटने की धमकी दे डाली थी. राष्ट्रमंडल खेल 2010 की स्वर्ण पदक विजेता साइना ने गोल्ड कोस्ट में मौजूद आईओए के […]

गोल्ड कोस्ट : भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) को साइना नेहवाल के पिता हरवीर सिंह का आधिकारिक मान्यता कार्ड ( एक्रीडेशन) बनवाने के लिये मजबूर होना पड़ा.

क्योंकि इस बैडमिंटन खिलाड़ी ने राष्ट्रमंडल खेलों से हटने की धमकी दे डाली थी. राष्ट्रमंडल खेल 2010 की स्वर्ण पदक विजेता साइना ने गोल्ड कोस्ट में मौजूद आईओए के एक वरिष्ठ पदाधिकारी को पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने लिखा था कि अगर उनके पिता को‘ एक अधिकारी’ के रूप में मंजूरी नहीं दी गयी तो वह इन खेलों में हिस्सा नहीं लेगी.

साइना ने आईओए को संबोधित पत्र में लिखा, मैंने आपको संदेश भेजा और आपसे बात करने की भी कोशिश की लेकिन आपने मेरा फोन नहीं उठाया लेकिन मेरे पिता को लेकर बड़ा मुद्दा बना दिया गया है.

अगर उनका एक अधिकारी के रूप में एक्रीडेशन नहीं बनता है तो मैच नहीं खेलूंगी. आईओए के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि साइना ने पत्र लिखा है. आईओए के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, खिलाड़ियों की मदद करना हमारा कर्तव्य है. उन्हें पदक जीतने पर ध्यान देना चाहिए.

हां, साइना ने वरिष्ठ अधिकारी को पत्र लिखा था, लेकिन हम इसे मुद्दा नहीं बनाना चाहते हैं. हमने अभी समस्या का निवारण कर दिया है. हम पत्र की भाषा पर टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं. भारतीय दल के प्रमुख विक्रम सिसौदिया ने कहा, मुझे उनका कोई पत्र नहीं मिला है. उन्होंने केवल मुझे समस्या से अवगत कराया और कहा कि इसे सुलझाने के लिये क्या कुछ किया जा सकता है.

खेल मंत्रालय ने साफ किया था कि साइना और रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पी वी सिंधू के माता पिता सरकारी खर्चे पर गोल्ड कोस्ट नहीं जाएंगे. उन्हें भारतीय दल का हिस्सा बनने की मंजूरी दे दी गयी थी. साइना ने सोमवार को कई ट्वीट करके अपनी नाराजगी जाहिर की थी.

उन्होंने लिखा था, यह देखकर हैरानी हुई कि जब हम राष्ट्रमंडल खेल 2018 के लिये भारत से रवाना हुए तो मेरे पिता की टीम अधिकारी के रूप में पुष्टि की गयी थी और मैंने इसके लिये पूरा भुगतान किया लेकिन जब हम खेल गांव पहुंचे तो उनका नाम टीम अधिकारियों की सूची से काट दिया गया था…. और वह यहां तक कि मेरे साथ भी नहीं रह सकते हैं.

इस पर आईओए ने जवाब में लिखा था कि उन्होंने लगातार भारतीय बैडमिंटन संघ ( बाइ) को बताया था कि अतिरिक्त अधिकारी के लिये भुगतान में खेल गांव में बिस्तर की व्यवस्था शामिल नहीं है. आईओए ने लिखा, प्रिय साइना, हरवीर सिंह का एक्रीडेशन अतिरिक्त अधिकारी के रूप में हुआ है. जैसा कि गोल्ड कोस्ट 2018 राष्ट्रमंडल खेलों के सीडीएम नियमावली में लिखा गया है और जिसके बारे में लगातार भारतीय बैडमिंटन संघ को बताया गया, कि अतिरिक्त अधिकारी के लिये खेल गांव में बिस्तर की व्यवस्था नहीं है.

आईओए ने इसके साथ ही आधिकारिक दस्तावेज की तस्वीर भी लगायी है. इसमें लिखा गया है कि अतिरिक्त टीम अधिकारी के लिये खेल गांव में यात्रा भत्ता और बिस्तर शामिल नहीं है.

साइना के पिता हरवीर सिंह और पी वी सिंधू की मां विजया उन 15 लोगों में शामिल हैं जिन्हें भारतीय दल के रूप में मंजूरी दी गयी है लेकिन उनकी यात्रा, ठहरने और अन्य खर्चों का वहन सरकार नहीं कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें