फुटबॉल मैच के दौरान झडप, 15 की मौत, 21 घायल
किनशासा (डीआर कांगो) : डीआर कांगो की राजधानी किनशासा में फुटबॉल के एक मैच के दौरान झडप होने से 15 लोगों की जान चली गई और 21 घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि हिंसा रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोडे. किनशासा के गवर्नर एंड्रे किमबूता ने बताया कि झडप में […]
किनशासा (डीआर कांगो) : डीआर कांगो की राजधानी किनशासा में फुटबॉल के एक मैच के दौरान झडप होने से 15 लोगों की जान चली गई और 21 घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि हिंसा रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोडे.
किनशासा के गवर्नर एंड्रे किमबूता ने बताया कि झडप में 15 लोगों की जान गई. किमबूता और देश के गृह मंत्री रिचर्ड मुयेज ने अस्पताल जा कर घायलों की खैरियत पूछी. उन्होंने बताया 15 लोग मारे गए और 21 घायल हुए हैं.
रेडियो ओकैपी की खबर के अनुसार, कल एएसवी क्लब और टाउट पुइसैन्ट मैजेम्बे के बीच मैच हो रहा था. अपनी टीम को हारते देख कर एएसवी क्लब के समर्थक आपा खो बैठे जिसकी वजह से हंगामा हो गया और बार बार मैच रोकना पडा. सरकारी टीवी के अनुसार, दर्शकों के पथराव करने के कारण झड़प हो गई और फिर भगदड मच गई. किमबूता ने बताया कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.