गोल्ड कोस्ट : राष्ट्रमंडल खेलों के शुरू होने से पहले एक और विवाद पैदा हो गया जब मारीशस की खिलाड़ी ने टीम अधिकारी पर गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया. उद्घाटन समारोह से कुछ घंटे पहले आस्ट्रेलियाई पुलिस ने बताया कि उन्होंने कल रात मिली शिकायत के बाद आपराधिक जांच शुरू कर दी है .
मारीशस के मीडिया ने कहा कि दल प्रमुख केसी तीरूवेंगादम पर आरोप लगे हैं और उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया है लेकिन वह गोल्ड कोस्ट में ही हैं . उपायुक्त स्टीव जी ने कहा ,‘‘ क्वींसलैंड पुलिस मामले की आपराधिक जांच कर रही है . यह हमारी प्राथमिकता में है और कुछ दिन में मसला हल हो जायेगा.
उन्होंने बताया कि मामला गलत तरीके से छूने का है और आरोपी के यात्रा करने पर कोई प्रतिबंध नहीं है . खेलों के मुख्य कार्यकारी डेविड ग्रेवेमबर्ग ने कहा कि वह हालात को लेकर चिंतित है . उन्होंने कहा ,‘ किसी भी तरह का खराब बर्ताव बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. राष्ट्रमंडल खेलों में इसकी कोई जगह नहीं है.’