कॉमनवेल्थ गेम: वेटलिफ्टिंग में भारत को मिला सिल्वर, महिला हॉकी में हार

क्वींसलैंड: कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत हो चुकी है. बुधवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ इस टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया. अब आज से स्पार्धाएं शुरू हो चुकीं हैं. भारतीए एथलीट अलग-अलग मुकाबलों में मेडल के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे है. भारतीय टीम को पहली कामयाबी मिल गयी है. 56 किलोग्राम भारवर्ग में भारत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2018 7:59 AM

क्वींसलैंड: कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत हो चुकी है. बुधवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ इस टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया. अब आज से स्पार्धाएं शुरू हो चुकीं हैं. भारतीए एथलीट अलग-अलग मुकाबलों में मेडल के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे है.

भारतीय टीम को पहली कामयाबी मिल गयी है. 56 किलोग्राम भारवर्ग में भारत के गुरुराजा ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. इस तरह भारत का पदक तालिका में गुरुवार को खाता खुला. वहीं आज सुबह ग्रुप ए मिक्स्ड टीम मुकाबले में भारत की साइना नेहवाल ने श्री लंका दिलरुक्षी बेरुवेलगे को 21-8, 21-4 से हरा दिया है. शाम को भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा.

इधर , विश्व चैम्पियन बरमुडा की ट्रायथलन खिलाड़ी फ्लोरा डफी ने 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स का पहला स्वर्ण पदक अपने नाम किया. डफी ने इंग्लैंड की जेसिका लीयरमोंथ को हराया. कनाडा की जोआना ब्राउन तीसरे स्थान पर रही. कॉमनवेल्थ गेम्स के भव्य उद्घाटन समारोह के बाद ट्रायथलन की स्पर्धायें हुईं थी.

महिला हॉकी की बात करें तो वेल्स ने भारतीय हॉकी टीम को 3-2 से हरा दिया है.

Next Article

Exit mobile version