profilePicture

CWG : वेटलिफ्टिंग में संजीता चानू ने दिलाया भारत को दूसरा गोल्ड मेडल

आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चल रहे 21 वें कॉमनवेल्थ खेलों के पहले दिन भारत को एक और कामयाबी हाथ लगी. भारत की स्टार वेटलिफ्टर संजीता चानू ने 53 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है. वेटलिफ्टिंग इवेंट में भारत को यह दूसरा गोल्ड मेडल मिला है. पहले दिन भारत की ही मीराबाई चानू ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2018 8:00 AM
an image

आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चल रहे 21 वें कॉमनवेल्थ खेलों के पहले दिन भारत को एक और कामयाबी हाथ लगी. भारत की स्टार वेटलिफ्टर संजीता चानू ने 53 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है. वेटलिफ्टिंग इवेंट में भारत को यह दूसरा गोल्ड मेडल मिला है. पहले दिन भारत की ही मीराबाई चानू ने भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया था. इसके अलावा पुरुष वर्ग में भारत के गुरुराजा ने सिल्वर मेडल जीता था. इसके साथ ही भारत के तीन पदक हो गए हैं.

गौरतलब है कि दोनों गोल्ड मेडल भारत की बेटियों ने ही दिलाए हैं. इससे पहले भारत की वेट लिफ्टर मीराबाई चानू ने करोड़ों देशवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए 21वें कॉमनवेल्थ खेलों में महिलाओं के भारोत्तोलन के 48 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक पर कब्जा किया. मीराबाई ने भारत को पहला गोल्ड दिया और वहीं मीरा के साथ संजीता भी गोल्ड देने वाले खिलाड़ी में शामिल हो गई हैं. इस तरह से दो दिन में भारत के खाते में दो गोल्ड मेडल आ चुके हैं.
शुक्रवार से महिला जिमनास्ट का अभियान शुरू होगा. भारत की प्रणति दास, अरुणा रेड्डी और प्रणति नायक महिला इंडिविजुअल ऑलराउंड के क्वालिफिकेशन राउंड का हिस्सा लेंगी. रेड्डी जिमनास्टिक विश्व कप में सिंगल्स कैटेगरी में पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी हैं. मेलबर्न में हुए विश्व कप में रेड्डी ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था. उसके बाद से ही उनसे मेडल की उम्मीदें बढ़ गई हैं.

Next Article

Exit mobile version