CWG 2018: वेटलिफ्टिंग में भारत का दबदबा, अब सतीश कुमार शिवलिंगम ने दिलाया गोल्ड

गोल्ड कोस्ट : मौजूदा चैंपियन वेटलिफ्टिर सतीश शिवालिंगम (77 किग्रा) ने 21वें कॉमनवेल्थ गेम में भारत को शनिवार को यहां तीसरा स्वर्ण पदक दिलाया. सतीश ने कुल 317 किग्रा (144 किग्रा+173 किग्रा) भार उठाया तथा वह अपने प्रतिद्वंद्वियों से इतने आगे हो गये कि क्लीन एवं जर्क में अपने आखिरी प्रयास के लिये नहीं गये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2018 8:15 AM

गोल्ड कोस्ट : मौजूदा चैंपियन वेटलिफ्टिर सतीश शिवालिंगम (77 किग्रा) ने 21वें कॉमनवेल्थ गेम में भारत को शनिवार को यहां तीसरा स्वर्ण पदक दिलाया. सतीश ने कुल 317 किग्रा (144 किग्रा+173 किग्रा) भार उठाया तथा वह अपने प्रतिद्वंद्वियों से इतने आगे हो गये कि क्लीन एवं जर्क में अपने आखिरी प्रयास के लिये नहीं गये.

स्नैच में हालांकि सतीश और इंग्लैंड के रजत पदक विजेता जैक ओलिवर के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. इन दोनों ने अपने अगले प्रयास में ज्यादा वजन उठाया. ओलिवर आखिर में स्नैच में आगे रहने में सफल रहे क्योंकि उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में 145 किग्रा भार उठाया था. हालांकि आखिर में सतीश क्लीन एवं जर्क में बेहतर प्रदर्शन करके अपना खिताब बचाने में सफल रहे.

ओलिवर 171 किग्रा के दोनों प्रयास में नाकाम रहे और उन्हें इस तरह से 312 किग्रा (145 किग्रा+167 किग्रा) के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा. सतीश ने 2014 राष्ट्रमंडल खेलों में स्नैच में 149 और क्लीन एवं जर्क में 179 किग्रा सहित कुल 328 किग्रा भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता. उनका स्नैच में 149 किग्रा भार अब भी खेलों का रिकार्ड है. वह कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप के मौजूदा स्वर्ण पदक विजेता भी हैं.

Next Article

Exit mobile version