गोल्ड कोस्ट : आर वेंकट राहुल (85 किग्रा ) मौजूदा राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले चौथे भारतीय भारोत्तोलक बन गये. इक्कीस वर्षीय राहुल ने कुल 338 किग्रा (151 किग्रा और 187 किग्रा ) का वजन उठाया जिससे वह शीर्ष पर रहे.
इस भारतीय भारोत्तोलक को समोआ के डॉन ओपेलोज से करीबी चुनौती का सामना करना पड़ा जो कुल 331 किग्रा (151 किग्रा और 187 किग्रा ) का वजन उठाने में सफल रहे. दोनों भारोत्तोलकों ने क्लीन एवं जर्क में अपने अंतिम प्रयास में 191 किग्रा वजन उठाने का विकल्प चुना लेकिन दोनों ही इसमें चूक गये.
इसे भी पढ़ें…
CWG 2018: वेटलिफ्टिंग में भारत का दबदबा, अब सतीश कुमार शिवलिंगम ने दिलाया गोल्ड
लेकिन समोआ का भारोत्तोलक 188 किग्रा वजन उठाने के दूसरे प्रयास में भी विफल हो गया जिससे राहुल शीर्ष स्थान हासिल करने में कामयाब हुए. अगर ओपेलोज अपने अंतिम प्रयास में सफल हो जाते तो राहुल को रजत से संतोष करना पड़ता क्योंकि वह तीसरे प्रयास में फाउल हो गये थे. पिछले साल राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप में राहुल ने कुल 351 किग्रा (156 किग्रा और 195 किग्रा ) का वजन उठाया था.
इसे भी पढ़ें…