23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्‍तान से ड्रॉ खेलने पर भड़के भारतीय कोच, कहा, मैं आज अपनी टीम को पहचान नहीं सका

गोल्ड कोस्ट : भारतीय कोच सोर्ड मारिने ने कहा कि जब उन्होंने आज यहां राष्ट्रमंडल खेलों में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी टीम को खेलते हुए देखा तो उन्हें लगा कि वह जिस टीम को कोचिंग दे रहे हैं , यह वो टीम नहीं है जिसने बढ़त गंवाकर निराशाजनक 2-2 से ड्रा खेला. पूल बी मैच […]

गोल्ड कोस्ट : भारतीय कोच सोर्ड मारिने ने कहा कि जब उन्होंने आज यहां राष्ट्रमंडल खेलों में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी टीम को खेलते हुए देखा तो उन्हें लगा कि वह जिस टीम को कोचिंग दे रहे हैं , यह वो टीम नहीं है जिसने बढ़त गंवाकर निराशाजनक 2-2 से ड्रा खेला.

पूल बी मैच के समाप्त होने के बाद उन्होंने कहा , आज मैं टीम को पहचान नहीं सका क्योंकि मैं पिछले पांच महीनों से जिस टीम को कोचिंग दे रहा हूं , यह वैसी नहीं लगी. यह पूछने पर कि पाकिस्तान की हाल की खराब फार्म को देखते हुए भारतीय टीम ने ढिलाई बरती तो मारिने ने कहा , कभी कभार अगर आप नर्वस होते हो तो भी आप थोड़े रिलैक्स दिख सकते हो.

इसे भी पढ़ें….

पाक हॉकी कोच ने कहा, ‘भारत का अध्याय अब समाप्त हो गया’

उन्होंने कहा , टीम का लेवल काफी नीचे रहा। यह शायद इसलिये भी हो सकता है क्योंकि हम पाकिस्तान से खेल रहे थे और यह इसलिये भी हो सकता है क्योंकि हम टूर्नामेंट का पहला मैच खेल रहे हैं. मैं अब परिणाम नहीं बदल सकता , हम अब अगले मैच ( कल वेल्स के खिलाफ ) पर निगाह लगाये हैं.

नीदरलैंड के कोच ने कहा कि उनके खिलाड़ियों ने पाकिस्तान को बेहतर टीम दिखाने में मदद की जिसमें मैच के पहले 30 मिनट में जज्बे की कमी दिख रही थी. उन्होंने कहा , निश्चित रूप से हम खुश नहीं है , लेकिन खिलाड़ी मुझसे भी ज्यादा निराश हैं.

इसे भी पढ़ें….

कॉमनवेल्थ गेम्स: अंतिम 7 सेकेंड में पलटी बाजी, भारत और पाकिस्तान का हॉकी मैच हुआ ड्रॉ

हमें देखना होगा कि ऐसा क्यों हुआ, यही सबसे अहम है. मैं इस प्रदर्शन से बिलकुल भी संतुष्ट नहीं हूं. मारिने ने कहा, अगर आप मैच देखो तो हमें बेसिक्स में सुधार करना होगा. हमने पाकिस्तान को अच्छा खेलने दिया. मैं टीम से फीडबैक लेना चाहता हूं, उन्हें क्या महसूस हुआ. रणनीति स्पष्ट थी लेकिन फिर भी वे रास्ते से भटक गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें