फ्रेंच ओपन में भारतीयों के लिये खराब दिन
पेरिस: भारत के लिएंडर पेस और उनके आस्ट्रियाई जोड़ीदार जर्गन मेल्जर फ्रेंच ओपन मिश्रित युगल से बाहर हो गए जबकि महेश भूपति और रोहन बोपन्ना मिश्रित युगल के पहले दौर में हार गए. नौवीं वरीयता प्राप्त पेस और मेल्जर की जोड़ी ने रोलां गैरां पर ढाई घंटे से कम समय तक चले मुकाबले में उरुग्वे […]
पेरिस: भारत के लिएंडर पेस और उनके आस्ट्रियाई जोड़ीदार जर्गन मेल्जर फ्रेंच ओपन मिश्रित युगल से बाहर हो गए जबकि महेश भूपति और रोहन बोपन्ना मिश्रित युगल के पहले दौर में हार गए.
नौवीं वरीयता प्राप्त पेस और मेल्जर की जोड़ी ने रोलां गैरां पर ढाई घंटे से कम समय तक चले मुकाबले में उरुग्वे के पाबलो क्यूवास और अर्जेंटीना के होरासियो जेबालोस की गैर वरीय जोड़ी को कड़ी चुनौती दी लेकिन उन्हें 7-5 , 4-6 , 6-7 से हार मिली.
क्यूवास और जेबालोस की भिड़ंत अब प्री क्वार्टरफाइनल में पाकिस्तान के ऐसाम उल हक कुरैशी और हालैंड के जीन जुलियन रोजर की छठी वरीय जोड़ी से होगी जिन्होंने दूसरे राउंड में अलीजाज बेदेने और ग्रेगा जेमलिजा की स्लोवाकियाई जोड़ी को 7-5 , 6-1 से पराजित किया.
अन्य भारतीयों में महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की चौथी वरीय जोड़ी को शुरुआती राउंड में पोलैंड के थामज बेदनारेक और जर्जी जानोविज की जोड़ी से हार का मुंह देखना पड़ा था. पुरुष युगल में भारत की चुनौती समाप्त हो गई.
भूपति और बोपन्ना गैर वरीय प्रतिद्वंद्वियों को सामना नहीं कर सके और पहले राउंड में 5-7 , 4-6 से सीधे सेटों में हार गये. भूपति और उनकी आस्ट्रेलियाई जोड़ीदार कासे डेलाका को मिश्रित युगल के पहले दौर में आस्ट्रेलिया की अनास्तासिया रोडियोनोवा और मैक्सिको की सैंटियागो गोंजालेस ने 6-4, 1-6, 11-9 से हराया.
वहीं रोहन बोपन्ना और आस्ट्रेलिया की एशले बार्टी को चेक गणराज्य की लूसी राडेका और फ्रांतिसेक सेरमाक ने 6-4, 6-4 से मात दी.