#CWG2018 : बैडमिंटन मिश्रित टीम स्पर्धा में भारत को गोल्‍ड, मलेशिया को 3-1 से हराया

गोल्ड कोस्ट : भारतीय मिश्रित बैडमिंटन टीम ने अपने जमाने के दिग्गज खिलाड़ी ली चोंग वेई की अगुवाई वाली और तीन बार की चैंपियन मलेशिया को सोमवार को यहां शिकस्त देकर राष्ट्रमंडल खेलों में पहली बार स्वर्ण पदक जीता. सात्विक रंकीरेड्डी और अश्वनी पोनप्पा ने मिश्रित युगल मैच में पेंग सून चान और लियु योंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2018 6:19 PM

गोल्ड कोस्ट : भारतीय मिश्रित बैडमिंटन टीम ने अपने जमाने के दिग्गज खिलाड़ी ली चोंग वेई की अगुवाई वाली और तीन बार की चैंपियन मलेशिया को सोमवार को यहां शिकस्त देकर राष्ट्रमंडल खेलों में पहली बार स्वर्ण पदक जीता.

सात्विक रंकीरेड्डी और अश्वनी पोनप्पा ने मिश्रित युगल मैच में पेंग सून चान और लियु योंग गोह को 21-14 15-21 21-15 से हराकर भारत को अच्छी शुरुआत दिलायी.

इसे भी पढ़ें…

#CWG2018 : भारत ने टेबल टेनिस टीम स्पर्धा में किया क्लीन स्वीप, दो गोल्‍ड के साथ बनाया अनोखा रिकॉर्ड

इसके बाद किदाम्बी श्रीकांत ने तीन बार के ओलंपिक रजत पदक विजेता ली को सीधे गेम में 21-17 21-14 से पराजित किया. रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी हालांकि गोह और वी कियोंग टान से 15-21 20-22 से हार गयी लेकिन शानदार फार्म में चल रही साइना नेहवाल ने सोनिया चीह को महिला एकल में 21-11 19-21 21-9 से हराकर मलेशिया की वापसी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. साइना की जीत के बाद एन सिक्की रेड्डी और अश्विनी की महिला युगल जोड़ी को खेलने की जरूरत नहीं पड़ी.

इसे भी पढ़ें…

#GC2018 : आमिर खान की फिल्मों का दीवाना है ‘पिस्टल किंग’ जीतू राय

Next Article

Exit mobile version