17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CWG 2018: भारतीय हॉकी टीम ने मलेशिया को दी मात, सेमीफाइनल में किया प्रवेश

गोल्ड कोस्ट: गोल्ड कोस्ट : ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह के दो गोल की मदद से भारत ने निचली रैंकिंग वाली मलेशिया को 2-1 से हराकर राष्ट्रमंडल खेलों की पुरूष हाकी स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. हरमनप्रीत ने तीसरे और 44वें मिनट में गोल दागे. मलेशिया के लिये एकमात्र गोल फैजल सारी ने 16वें […]

गोल्ड कोस्ट: गोल्ड कोस्ट : ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह के दो गोल की मदद से भारत ने निचली रैंकिंग वाली मलेशिया को 2-1 से हराकर राष्ट्रमंडल खेलों की पुरूष हाकी स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. हरमनप्रीत ने तीसरे और 44वें मिनट में गोल दागे. मलेशिया के लिये एकमात्र गोल फैजल सारी ने 16वें मिनट में किया.

भारत को मैच में नौ पेनल्टी कार्नर मिले जिनमें से पहला दूसरे ही मिनट में मिला. इसे गोल में बदलकर हरमनप्रीत ने भारत को बढत दिलायी. मलेशिया को जवाबी हमले में छठे मिनट में पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन रजी रहीम गोल नहीं कर सके. इसके दस मिनट बाद हालांकि फैजल ने मैदानी गोल करके टीम को बराबरी पर लाया. हाफटाइम तक स्कोर 1-1 से बराबर था. भारत को बढत बनाने का मौका 18वें मिनट में भी मिला था लेकिन वरूण कुमार पेनल्टी कार्नर तब्दील नहीं कर सके. इसके चार मिनट बाद मनदीप सिंह के प्रयास को मलेशियाई गोलकीपर हैरी अब्दुल रहमान ने नाकाम कर दिया.

भारतीय गोलकीपर पी आर श्रीजेश ने दूसरे हाफ में मलेशिया के दो पेनल्टी कार्नर बचाये. हरमनप्रीत ने 44वें मिनट में पेनल्टी कार्नर तब्दील करके भारत को बढत दिलायी. वह 58वें मिनट में हैट्रिक बना लेते लेकिन रहमान ने उनका प्रयास सफल नहीं होने दिया.

आपको बता दें कि भारत ने अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेला था जबकि दूसरे मैच में वेल्स को 4-3 से मात दी थी.

आज के खेलों में यह भी हुआ

-हीना और अन्नु 25 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल्स में भारत की हीना सिद्धू और अन्नु सिंह ने महिलाओं की 25 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल्स में प्रवेश कर लिया. क्वालीफाइंग में अन्नु दूसरे और हीना चौथे स्थान पर रही.

-गगन और चैन सिंह 50 मीटर राइफल प्रोन के फाइनल्स में भारत के गगन नारंग और चैन सिंह ने कॉमनवेल्थ गेम्स में 50 मीटर राइफल प्रोन के फाइनल्स में प्रवेश कर लिया. क्वालीफाइंग में नारंग तीसरे और चैन सिंह छठे स्थान पर रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें